आईटीआई सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर हुआ चालू
अब लो-वोल्टेज व ट्रिप की समस्या से मिलेगी निजात
गर्मी शुरू होते ही बिजली की खपत बढऩे के कारण लगातार लो-वोल्टेज व ट्रिप की समस्या से निजात पाने बिजली विभाग सब स्टेशनों में पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर रहा है,
रायगढ़
Published: March 31, 2022 09:18:14 pm
रायगढ़. गर्मी शुरू होते ही बिजली की खपत बढऩे के कारण लगातार लो-वोल्टेज व ट्रिप की समस्या से निजात पाने बिजली विभाग सब स्टेशनों में पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर रहा है, जिसका उपभोक्ताओं को भरपूर लाभ मिलेगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के आईटीआई सब स्टेशन क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या ज्यादा आती थी, ऐसे में विभाग द्वारा बुधवार को उस क्षेत्र में करीब तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित कर पावर ट्रांसफार्मर लगा गया है, इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में आंधी-तूफान व ज्यादा बिजली खपत होने पर लो-वोल्टेज की समस्या ज्यादा आती थी, जिससे यहां पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत पक्की खोली, इंड्रस्ट्रीयल एरिया, बोईरदादर, विनोबानगर, विजयपुर, बैंक कालोनी, हिमालया हाइट्स, मोदी नगर, पार्क रेसिडेंसी, श्रीकुंज कालोनी, शिव कानन कालोनी, स्टेडियम क्षेत्र में दिक्कत होती थी। लेकिन अब पावर ट्रांसफार्मर लग जाने से इस समस्या से निजात मिल जाएगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा राहा था, जिससे गुरुवार को बिजली विभाग के कार्यपालन निदेशक एपी सिंह, आरके मिश्रा, मनीष तनेजा अधीक्षण यंत्री की उपस्थित में चालू किया गया। इस दौरान विभाग के अधिकारीगणों में गुंजन शर्मा, सुनील कुमार साहू, आशा कुण्डु कार्यपालन यंत्री मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कम आएगी समस्या
इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही खपत अधिक होने के कारण लो-वोल्टेज की समस्या आती थी, लेकिन अब पावर ट्रांसफार्मर लग जाने से यह समस्या लगभग खत्म हो गई है, साथ ही अब जल्द ट्रिप की भी समस्या नहीं आएगी, जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आईटीआई सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर हुआ चालू
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
