script

जन्माष्टमी मेले की तैयारी चल रही जोरों पर

locationरायगढ़Published: Aug 03, 2022 09:20:10 pm

Submitted by:

CHITRANJAN PRASAD

इस बार छत्तीसगढ़ी परंपरा की झांकी लोगों को करेगी मोहित0 भिलाई व कोलकाता से झांकी बनाने आ रहे कारिगर

raigarh

जन्माष्टमी मेले की तैयारी चल रही जोरों पर

रायगढ़. श्रीकृष्ण जन्मोत्व को लेकर दो साल बाद श्याम मंडल जोर शोर से तैयारी कर रही है, इसके लिए श्याम बगीची में भव्य पंडाल तैयार हो रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ी परंपरा को प्राथमिकता देते हुए स्वचलित झांकी तैयार की जाएगी जो लोगों का खुब भाएगा।
गौरतलब हो कि विगत दो सालों से कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए श्याम मंडल द्वारा कोई आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद इस साल पूरे जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इस संबंध में श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महाबीर अग्रवाल ने बताया कि विगत कई सालों से रायगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लगने वाले मेला प्रदेश सहित दिगर प्रांतों में भी नाम है, जिससे यहां हर साल दिगर प्रांत से भी व्यवसायी पहुंचते हैं, कोरोना के चलते सभी आयोजनों पर ब्रेक लग गया था, लेकिन इस साल से फिर शुरू किया जा रहा है। वहीं श्याम मंडल द्वारा हर साल अलग-अलग तरह की स्वचलित झांकी तैयार की जाती है, जो लोगों को खुब लुभाता है। ऐसे में इस बार छत्तीसगढ़ परंपरा को ध्यान में रखते हुए गेड़ी नृत्य, राउत नाचा सहित कई तरह की झांकी तैयार की जाएगी, जिसकी तैयारी जोरों पर चल रहा है। इसके लिए श्याम मंदिर के सामने श्याम बगीची में वाटर प्रुफ विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है, ताकि बारिश होने के बाद भी किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बाहर से आएंगे कलाकार
इस संबध्ंा में मिली जानकारी के अनुसार स्वचलित झांकियों को तैयार करने के लिए श्याम मंडल द्वारा भिलाई, कोलकाता सहित अन्य जगह से कलाकार बुलाए जा रहे हैं। जो बेहतर तरीके से झांकी तैयार करेंगे। हालांकि हर साल यहां की झांकी इतना मनमोहक होता है कि इसे देखने के लिए प्रदेश के अलावा दिगर प्रांत से भी लोग पहुंचते हैं, जो तीन दिनों तक दिन जो या रात हमेशा लोगों की भीड लगी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार छत्तीसगढ़ी परंपरा का रूप देने की तैयारी चल रही है।
महंगाई का दिखेगा असर
गौरतलब हो कि विगत दो सालों से कोरोना के चलते सारे आयोजन बंद थे, वहीं इन दो सालों में महंगाई भी काफी बढ़ गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार करीब ४० प्रतिशत महंगाई बढऩे की उम्मीद है, जिससे करीब ७ से ८ लाख रुपए तक खर्च आने की संभावना बन रही है। वहीं तीन दिनों तक लगने वाले मेला को लेकर श्याम मंडल सहित अन्य लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो