scriptपार्किंग को लेकर जब आरपीएफ हुई सख्त तो सीनियर एडीईएन के बंगले का हुआ घेराव | Public reached to the ADENs bungalow | Patrika News
रायगढ़

पार्किंग को लेकर जब आरपीएफ हुई सख्त तो सीनियर एडीईएन के बंगले का हुआ घेराव

एसईसीआर जोन के जीएम के दौरे के बाद आरपीएफ की कार्यशैली में एक बड़ा बदलाव हुआ है। आरपीएफ ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन के पार्किंग व्यव्स्था को सुधारने की

रायगढ़Jan 13, 2018 / 07:34 pm

Rajkumar Shah

एसईसीआर जोन के जीएम के दौरे के बाद आरपीएफ की कार्यशैली में एक बड़ा बदलाव हुआ है।

एसईसीआर जोन के जीएम के दौरे के बाद आरपीएफ की कार्यशैली में एक बड़ा बदलाव हुआ है। आरपीएफ ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन के पार्किंग व्यव्स्था को सुधारने की

रायगढ़. एसईसीआर जोन के जीएम के दौरे के बाद आरपीएफ की कार्यशैली में एक बड़ा बदलाव हुआ है। आरपीएफ ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन के पार्किंग व्यव्स्था को सुधारने की पहल की।

जिसमें सबसे पहले ऑटो चालकों पर कार्रवाई शुरु हुई। इसके बाद ऑटो चालकों को आर्थिक नुकसान का हवाला देते हुए शनिवार की सुबह रेलवे के आला अधिकारी सीनियर एडीईएन के बंगले का घेराव कर दिया। इस बीच कांगेसी नेता भी मौजूद थे।
एडीईएन से चर्चा करने के दौरान ऑटो चालक ने पार्किंग की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मांग की। पर हाल के दिनों के आरपीएफ की सख्ती को देख ऑटो चालको को राहत नहीं मिलने की बात कही जा रही है।
शनिवार की सुबह करीब दो दर्जन से अधिक ऑटो चालक, कांग्रेसी नेता अनिल अग्रवाल, कुलदीप व अन्य रेलवे के आला अधिकारी सीनियर एडीईएन समीरकांत माथुर के बंगले पर पहुंचे। जहां ऑटो के पुरानी पार्किंग की व्यवस्था को बहाल करने की मांग की।
जिसपर आरपीएफ ने शुक्रवार से ब्रेक लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार एसईसीआर जोन के जीएम सुनील सिंह के गुरुवार को रायगढ़ दौरे के क्रम में पार्किंग व्यवस्था को सुधार करने के साथ कई अन्य पहल की गई थी। इस बीच ऑटो चालक, जीएम से मुलाकत कर रायगढ़ आरपीएफ की थोक में शिकायत की थी।
इसके बाद आरपीएफ ने नो पार्किंग जोन में किसी भी वाहन को खड़ा नहीं करने का फैसला किया है। आरपीएफ की इस पहल से पार्किंग व्यवस्था में सुधार तो हुआ है। पर ऑटो चालक, खुद केे आर्थिक नुकसान का हवाला दे रहे हैं। ऑटो चाकलों की माने तो आईओडब्ल्यू आफिस के पास ऑटो खड़ा करने से सवारी, आसानी से मिलती थी। पर अब यह बंद हो गया है। इधर आरपीएफ की दलील है कि सुव्यवस्थिति पार्किंग को लेकर यह पहल की गई है। ऑटो चालकों की मांग को लेकर एडीईएन ने कहा कि आपकी समस्याओं को बिलासपुर डिवीजन के आला अधिकारी को अवगत कराया गया है। वहीं जीएम के दौरे के बाद पार्किंग को लेकर कोई आदेश नहीं मिला है। आला अधिकारी के आदेश पर हर संभव मदद करने की पहल की जाएगी।

बड़ी संख्या में आरपीएफ जवान तैनात– रेलवे की पार्किंग व्यवस्था सुधारने व बेतरतीब ऑटो चालकों पर लगाम लगाने आरपीएफ ने शुक्रवार से पहल कर दी है। इसके लिए बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे नो पार्किंग जोन में कोई भी वाहन खड़ा ना हो। आरपीएफ की इस पहल से रेलवे स्टेशन के बाहर, जाम लगने की समस्या काफी हद तक सुधरते हुए नजर आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो