पांच माह से मानदेय के लिए जुझ रहे पंप आपरेटर
नगर निगम क्षेत्र में पंप चलाने वाले आपरेटरों को समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके सामाने अब आर्थिक समस्या खड़ी होने लगी है।
रायगढ़
Updated: February 26, 2022 09:17:02 pm
रायगढ़. नगर निगम क्षेत्र में पंप चलाने वाले आपरेटरों को समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके सामाने अब आर्थिक समस्या खड़ी होने लगी है। हालांकि मानदेय के लिए कई बार गुहार भी लगाई जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं होने से दिक्कत हो रही है।
वार्ड नंबर ९ के अंतर्गत षड़ंगी कालोनी फेस-१ और बंदे अली फातमी कालोनी फेस-२ में कालोनीवासियों को समय से पानी उपलब्ध कराने के लिए बोर पंप लगाया गया है, जिसे संचालन के लिए एक यहां शंकर महंत को आपरेटर के रूप में निगम द्वारा रखा गया है, लेकिन विगत पांच माह से उसको मानदेय नहीं मिल पा रहा। इससे आर्थिक समस्या खड़ी होने लगी है। इस संबंध में शंकर महंत ने बताया कि वह पूरे दिन दोनों कालोनियों की पानी टंकी को बोर चलाकर भरता है, जिससे वह कोई और काम नहीं करता। ऐसे में नगर निगम से मिलने वाले मानदेय से ही वह परिवार चलाता है। लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने से दिक्कत हो रही है। उसने बताया कि इसके लिए निगम में भी बोला था, लेकिन उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में उसका कहना है कि एक तो इतने कम पैसे में काम कर रहा है, उस पर भी समय से मानदेय नहीं मिलने से घर का खर्च के लिए दिक्कत होने लगी है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में निगम के अधिकारियों का कहना है कि पंप अपरेटरों के मानदेय लगातार दिया जा रहा है, लेकिन अगर ऐसी स्थिति है तो यह गंभीर बात है, इसके लिए बात की जाएगी और जल्द ही निगम क्षेत्र के पंप आपरेटरों का मानदेय जारी किया जाएगा।
वर्जन
इसकी हमें जानकारी नहीं थी। सोमवार को उक्त पंप आपरेटर के मानदेय दिलाया जाएगा।
जानकी काटजू, महापौर

मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति हो रही खराब
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
