Raigarh crime news: जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिला के ग्राम बिर्रा निवासी नरेंद्र पटेल के खिलाफ रायगढ़ की एक युवती ने विगत दिनों कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी नरेंद्र पटेल उसे प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया है। वहीं जब युवती ने उसे शादी के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया, जिससे कोतवाली पुलिस ने आरोपी खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की।
जिससे पता चला कि उक्त आरोपी जम्मु में रह रहा है। जिससे शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शनिवार को रायगढ़ पहुंची थी, जिससे कागजी कार्रवाई कर शाम को मुलाहिजा के लिए दो आरक्षक जिला अस्पताल गए, इस दौरान आरोपी नरेंद्र पटेल ने मौका देखकर हाथ में हथकड़ी लिए वहां से फरार हो गया।
Raigarh crime news: कुछ ही समय बाद जब पुलिस को पता चला कि आरोपी भाग रहा है तो उसके पीछे भागे लेकिन वह देखते ही देखते उनकी आंखों से ओझल गया। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा शहर के सभी चौक-चौराहों सहित मोहल्लों में पूरी रात खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला है।
सीसीटीवी फुटेज का ले रहे सहारा
दुष्कर्म के आरोपी को जिला अस्पताल से भागने के बाद पुलिस द्वारा पहले तो काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब शनिवार को देर रात तक कुछ पता नहीं चला तो रविवार सुबह से ही शहर में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।
Raigarh crime news: तीन साल पहले युवती से हुई थी पहचान
रायगढ़ निवासी युवती झाड़ू पोछा का काम करती थी। जिससे 2021 में उसकी जान पहचान नरेन्द्र पटेल से हुई। इसके बाद नरेंद्र युवती को कोरबा ले गया और किराए के मकान में रखकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। जहां कुछ दिन रहने के बाद उसके घर छोड़ दिया था। सीएसपी आकाश मरकाम ने कहा कि अस्पताल से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।