पैसेंजर ट्रेनों के स्टापेज को लेकर हिमगिर स्टेशन में हुआ रेल रोको आंदोलन
इस रुट के करीब आधा दर्जन ट्रेने अलग-अलग स्टेशन में खड़ी रही
भरी दोपहरी में यात्री होते रहे हलाकान
चार घंटा बाद ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू
रायगढ़
Published: June 12, 2022 07:32:31 pm
रायगढ़. पैसेंजर ट्रेनों को चलाने व स्टापेज को लेकर रविवार को सुबह करीब ८ बजे हिमगिर रेलवे स्टेशन में स्थानीय लोगों ने पटरी पर बैठकर रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया, जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री टे्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों में खड़ा किया गया था, जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं आंदोलन करीब 4 घंटे तक चला, इस दौरान अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका।
गौरतलब हो कि कोरोना काल के बाद यात्री ट्रेनों का परिचालन तो शुरू हुआ, लेकिन कुछ पैसेंजर ट्रेनों का स्टापेज खत्म कर दिया गया तो कुछ पैसेंजर ट्रेने विगत दो माह से रद्द चल रही है, जिससे हिमगिर के यात्रियों को इन दिनों एक भी पैसेजर ट्रेन नहीं मिल रहा है, जिसको लेकर वहां के रहवासियों में काफी आक्रोश पनप रहा था, इस दौरान कई बार पैसेंजर ट्रेनों को चलाने व जो चल रही है उसका स्टापेज दिए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन इनकी मांगों को रेलवे द्वारा दरकिनार कर दिया जा रहा था, जिसको लेकर रविवार को स्थानीय लेागों ने सुबह करीब ८ बजे पटरी पर बैठकर आंदोलन शुरू कर दिया, इस दौरान इनका कहना था कि जब तक उन्हें पैसेंजर ट्रेनों के स्टापेज व चलाने का आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। वहीं आंदोलन को समाप्त करने के लिए ब्रजराजनगर से रेलवे अधिकारी एआरएम पहुंचे थे, लेकिन आंदोलनकारी इनकी बातों को भी दरकिनार करते हुए उनका कहना था कि जब तक उन्हें पैसेंजर ट्रेनों का लाभ नहीं मिलेगा आंदोलन चलता रहेगा। ऐसे में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि फिलहाल दो पैसेंजर ट्रेने रद्द चल रही है, एक पैसेंजर ट्रेन चल रही है जिसके स्टापेज के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द रोकवाया जाएगा, तब जाकर दोपहर करीब १२.३० बजे आंदोलन समाप्त हुआ, जिससे अलग-अलग स्टेशनों में खड़ी यात्री ट्रेनों को रवाना किया गया।
लंबे समय से परेशान हैं यहां के रहवासी
इस संबंध में प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोरोना काल समाप्त होने के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन तो शुरू हुआ, लेकिन पैसेंजर ट्रेने बंद रही है, वहीं जब पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाया गया तब टाटा-इतवारी का स्टापेज बंद हो गया, वहीं जेडी पैसेंजर व टिटलागढ़ पैसेंजर हमेशा रद्द रहती है, जिससे इनको वर्तमान में एक भी पैसेंजर ट्रेनों का लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।
तीन पैसेंजर ट्रेनों के स्टापेज की मांग
आंदोलनकारियों का कहना था कि झारसुगुड़ा-गोंदिया (जेडी पैसेंजर), टिटलागढ़ पैसेंजर विगत दो माह से रद्द चल रही है, वहीं टाटा-इतवारी कोरोनाकाल के बाद से एक्सप्रेस बनकर चल रही है, जिससे उसका स्टापेज नहीं है, ऐसे में इन तीनों पैसेंजर ट्रेनों को चलाते हुए हिमगिर में स्टापेज दिया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को आने-जाने में सहुलियत हो। वहीं इनके आंदोलन को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द टाटा-इतवारी को स्टापेज दिया जाएगा, साथ ही जेडी पैसेंजर व टिटलागढ़ का भी परिचालन शुरू कराया जाएगा, साथ ही अगर टाटा-इतवारी नहीं रुकती है तो अमदाबाद को रोका जाएगा, तब जाकर दोपहर १२.३० बजे आंदोलन समाप्त हो सका।
अलग-अलग स्टेशनों में खड़ी ट्रेने
हिमगिर स्टेशन में रेल रोको आंदोलन शुरू होने की सूचना मिलते ही यात्रियों को ज्यादा दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों में यात्री टेनों को खड़ी कर दिया था। जिससे डाउन लाइन में बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रायगढ़ में ११.३० से १२.४३ बजे तक खड़ी रही। जबलपुर-विशाखापटïï्नम स्पेशल १२.३० से ०१.०५ तक रायगढ़ में खड़ी रही, सांई शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस को ११.२८ से १२.४३ तक खरसिया में खड़ा किया गया था। वहीं ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस ११.४५ से १२.४५ तक चांपा में खड़ी रही। दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ११.४० से १२.५५ बजे तक सक्ती में खड़ी रही। पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस ११.४० से १२.४६ बजे तक बाराद्वार में खड़ा किया गया था, साथ ही इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन में ११ से १२.५५ बजे तक खड़ा किया गया था।
अप लाइन की ट्रेने भी हुई प्रभावित
हिमगिर स्टेशन में आंदोलन शुरू हुआ उस दौरान अहमदाबाद एक्सप्रेस और आजाद हिंद एक्सप्रेस आ गई, जिससे अधिकारियों द्वारा समझाईश देने पर दोनों गाडिय़ों को छोड़ दिया, लेकिन कुछ देर बाद पूरी-बलसाड़ आई तो उसे हिमगिर में चार घंटे तक रोक दिया। वहीं शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को बेलपहाड़ में ९.४० से १२.३५ बजे तक तथा शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा में १०.५५ से १३.०३ तक खड़ा किया गया था। वहीं आदोलन समाप्त होने के बाद सभी गाडिय़ों को आगे के लिए रवाना किया गया।

पैसेंजर ट्रेनों के स्टापेज को लेकर हिमगिर स्टेशन में हुआ रेल रोको आंदोलन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
