scriptरेलवे ने फिर 15 दिन के लिए ट्रेनों का परिचालन किया रद्द | Railways again canceled the operation of trains for 15 days | Patrika News

रेलवे ने फिर 15 दिन के लिए ट्रेनों का परिचालन किया रद्द

locationरायगढ़Published: Jun 24, 2022 08:35:33 pm

Submitted by:

CHITRANJAN PRASAD

जिसमें 22 एक्सप्रेस तो 12 लोकल ट्रेन शामिलयात्रियों की परेशानी कम होने के बजाए लगातार बढ़ रही

raigarh

रेलवे ने फिर 15 दिन के लिए ट्रेनों का परिचालन किया रद्द

रायगढ़. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 15 दिनों के लिए ३४ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। ऐसे में पहले से ही यात्री परेशान हो रहे थे, जिससे यात्रियों को उम्मीद थी कि अब सभी ट्रेेने पटरी पर आ जाएगी, लेकिन स्थिति सुधरने के बजाय दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। ऐसे में अब यात्रियों फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
गौरतलब हो कि विगत दो माह से लगातार रेलवे विभाग द्वारा किसी न किसी कार्य को लेकर यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया जा रहा है, जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी एक-एक माह के लिए परिचालन रद्द किया गया था, जिससे यात्रियों को लगा था कि अब स्थिति सामान्य हो जाएगी, लेकिन यहां तो स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ रही है। ऐसे में २४ जून से 9 जुलाई तक १५ दिन के लिए लोकल व साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद किया गया है। ऐसे में यात्रियों का कहना है कि कोरोना काल के समय में यात्री ट्रेने बंद थी तो समझ में आता था कि संक्रमण रोकने के लिए बंद किया गया है, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद भी यात्री ट्रेनों को न चलाना समझ से परे हैं। ऐसे में स्थिति सामान्य होने के बाद भी लगातार परेशान होना पड़ रहा है।
बगैर कारण के ट्रेने हो गई रद्द
इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार गाडिय़ों को रद्द किया गया है, हालांकि अभी भी कई सेक्सन में अधोसंरचना का काम चल रहा है, लेकिन इस बार रेलवे बोर्ड में पूर्व में रद्द हुई गाडिय़ों को १५ दिन और बंद करने का निर्देश दिया है। जिससे बगैर कारण बताए ही रद्द की गई है।
रायगढ़ से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेने
गौरतलब हो कि वैसे भी रायगढ़ से गुजरने वाली बहुत कम ट्रेनों का स्टापेज यहां है, इसके बाद भी जो ट्रेने रुकती है उसे भी रद्द कर देने से यात्रियों की समस्या और बढ़ गई है। जिसमें
27 जून एवं 04 जुलाई को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी, वहीं 29 जून एवं 06 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 29 जून एवं 06 जुलाई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस तथा 30 जून एवं 07 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 27 जून, 30 जून एवं 04 व 07 जुलाई को भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर -कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 जून एवं 02, 06 व 09 जुलाई को (04 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा 28 जून एवं 05 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके साथ ही 30 जून एवं 07 जुलाई को गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा 24, 25 जून एवं 01, 02 एवं 08 जुलाई को गाड़ी संख्या 12812 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 26, 27 जून एवं 03, 04 एवं 10 जुलाई को गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल – हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा 26 जून एवं 03 जुलाई, को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी। साथ ही 28 जून एवं 05 जुलाई को गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रद्द होने वाली मेमू गाडियां
25 जून से 09 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/ 08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं 25 जून से 09 जुलाई तक बिलासपुर एवं शहडोल गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर- शहडोल- बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 24 जून से 08 जुलाई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर – डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी। 25 जून से 09 जुलाई तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी -रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया से 24 जून से 08 जुलाई तक तथा गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर झारसुगुड़ा से 25 जून से 09 जुलाई तक रद्द रहेगी। साथ ही आंशिक रूप से रद्द होने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 25 जून से 09 जुलाई तक रद्द किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो