नवतपा के तीसरे दिन धूल भरी आंधी के साथ हुई बुंदाबांदी
आसमान पर बादल होने के चलते इस बार तपन का नहीं हुआ अहसास
मौसम विभाग के अनुसार जिले में बारिश की संभावना
रायगढ़
Published: May 27, 2022 08:31:37 pm
रायगढ़. नवतपा के तीसरे दिन धूल भरी आंधी के साथ बुंदाबांदी बारिश होने से मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है। वहीं आंधी के चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह फाल्ट आने से बिजली व्यवस्था भी ठप्प हो गया था, लेकिन कुछ आंधी थमते ही कई जगह लाइट शुरू हो गया तो कई जगह देर शाम तक कर्मचारी फाल्ट ढूंढते रहे।
गौरतलब हो कि बुधवार से नवतपा शुरू हो गया है, जो 2 जून तक चलेगा, लेकिन इस बीच जब से नवतपा शुरू हुआ है तब से आसमान में बादलों का डेरा लगा हुआ है। जिससे इस बार नवतपा का अहसास लोगों को नहीं हो रहा है। वहीं इससे पहले धूप के व गर्मी से लोग बेहाल नजर आ रहे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था, कि इस बार नवतपा खुब तपेगा, लेकिन मौसम में बदलाव के चलते काफी राहत है। वहीं शुक्रवार को शाम करीब ४ बजे एकाएक तेज आंधी चलने लगी, जिससे लगा था कि अच्छी-खासी बारिस भी होगी, लेकिन करीब घंटाभर हवा चलने के बाद बंद हो गया साथ ही शहरी क्षेत्र में बुंदाबांदी भी हुई। जिससे आमजनों को गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के मानें तो नवतपा में अच्छी-खासी बारिश होने की संभावनी हुई है। साथ ही इस बार नवतपा नहीं तपने के कारण किसानों का मनाना है कि इस साल भी अच्छी बरसात नहीं होगी, जिससे खेती-किसानी भी प्रभावित हो सकती है। हालांकि मौसम के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। साथ ही नवतपा 2 जून को समाप्त हो रहा है, इस दौरान अगर बीच में बारिश हो जाती है तो आमजनों को गर्मी से निजात मिल जाएगी।
शहर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल
शुक्रवार शाम को आई धूल भरी आंधी के चलते शहर के कई क्षेत्रों में लाईट गुल हो गई थी, इस दौरान हवा बंद होते ही कई जगह तो लाइट शुरू हो गई, लेकिन कई फाल्ट ढूंढने में विभाग को घंटों समय लग गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के चक्रधनरग क्षेत्र में जमफर कट गया था, जिससे लाइट बंद हो गई थी, इस दौरान आंधी बंद होने के बाद इसका सुधार कार्य किया गया।
फीडर में भी आया फाल्ट
इसके साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र और दीनदयाल कालोनी फीटर में फाल्ट आने से करीब दो घंटे तक लाइट बंद रही, इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार फाल्ट को ढूढने के बाद पता चला, तब जाकर उसका सुधार कार्य किया गया। वहीं ३३केवी आंधी के चलते बंद हो गया था, जिससे ऐसा लग रहा था कि कोई बड़ा फाल्ट आया होगा, लेकिन हवा बंद होते ही चालू हो गया, जिससे विभागिय अधिकारी-कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

नवतपा के तीसरे दिन धूल भरी आंधी के साथ हुई बुंदाबांदी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
