स्कूल में हाईड्रोजन सिलेंडर फटने मामले में अब तक रिपोर्ट जमा नहीं
रायगढ़Published: Sep 27, 2022 06:37:50 pm
४-५ दिन पहले हो चुकी है जांच पूरी


४-५ दिन पहले हो चुकी है जांच पूरी
रायगढ़। नटवर स्कूल परिसर में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन के अंदर हाईड्रोजन सिलेंडर फटने से दो लोग बुरी तरह से घायल होने के मामले में जांच तो कई दिन पूर्व ही पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक इस मामले में रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को पेश नहीं किया गया है।
अगेसन जयंती के अवसर पर वृद्वजनों के सम्मान के लिए नटवर स्कूल में कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही थी। दोपहर को जब स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन में कक्षाएं संचालित हो रही थी उसी दौरान भवन के अंदर सुशील पटेल बेहरापाली और सुरेश चौहान छुहीपाली सिलेंडर लेकर अंदर चले गए। बैलून में गैस भरने के दौरान सिलेंडर फटा जिसके चपेट में आने से सुशील का पैर कटकर अलग हो गया वहीं सुरेश को चोटें आई। इस घटना के बाद तत्काल कलेक्टर रानू साहू ने मामले की गंभीरता तो देखते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी। उक्त जांच टीम द्वारा पिछले सप्ताह ही स्कूल में छात्र, शिक्षक व अन्य लोगों का बयान लेने का काम कर चुकी है लेकिन इस मामले में अब तक जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियो ंको पेश नहीं किया गया है। जिसके कारण इस मामले में अब तक कार्रवाई लंबित है।
लापरवाही आई सामने
जांच टीम के अधिकारी यह जरूरत बता रहे हैं कि अब तक हुए जांच में लापरवाही तो सामने आई है लेकिन इस लापरवाही के जिम्मेदार किसको-किसको बनाया गया है इसको लेकर अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं।
किसी को नहीं लगी भनक
बताया जा रहा है कि बैलून वाले खुद से सिलेंडर लेकर स्कूल भवन के अंदर चले गए। आश्चर्य की बात तो यह है कि स्कूल में कक्षाएं संचालित हो रही थी और इस तरह के सामान लेकर अनजान लोग अंदर प्रवेश कर गए। बगल में कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी इनके द्वारा भी उनको अंदर जाने से रोका नहीं गया।
वर्सन
बयान लेने का काम पूरा हो चुका है, संयुक्त रूप से मिलकर एक रिपोर्ट तैयार करना है जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित करेंगे।
आरपी आदित्य, डीईओ