कर्मचारी के बच्चों व कोविड से परिजन गवाने वाले बच्चों के लिए आरक्षण तय
रायगढ़Published: Sep 02, 2023 07:30:58 pm
एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए


एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए
रायगढ़। एकलव्य विद्यालयों में अब सरकारी कर्मचारी और कोविड से परिजन गंवाने वाले बच्चों के लिए भी सीटें आरक्षित रखी गई है। ऐसे बच्चों को इस विद्यालय में आरक्षण कोटे में प्रवेश मिल सकेगा।
विदित हो कि एकलव्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक सहित उक्त क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी व अन्य वर्ग को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता था। एक ओर ग्रामीण क्षेत्र में इनको डयूटी करना होता था तो वहीं दूसरी ओर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए जिला मुख्यालय व ब्लाक मुख्यालय में प्रवेश दिलाना पड़ता था, लेकिन इस वर्ष से एकलव्य विद्यालय के आरक्षण में फेरबदल करते हुए ऐसे वर्ग के लिए भी कुछ सीटें आरक्षित रखी गई है। जिस विकासखंड में एकलव्य विद्यालय स्थित है, उस विकासखंड के शासकीय अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक, पैरामेडिकल, व सीईएस के बच्चों के लिए सीटें आरक्षित किया गया है। इसके अलावा पिछले दिनों कोरोना काल में ऐसे बच्चे जिन्होने अपने माता-पिता व परिजन को कोविड के कारण खो दिया है क्षेत्र के ऐसे बच्चों के लिए भी एकलव्य विद्यालय में सीटें आरक्षित किया गया है। शुक्रवार को जिले के चार एकलव्य विद्यालय में भर्ती के लिए मैरिट सूची के आधार पर काऊंसलिग की गई। इसमें उक्त दोनो वर्ग से एक भी बच्चे का आवेदन अब तक नहीं आया है।
३२० में २२९ बच्चे ही पहुंचे काऊंसलिंग में
मेरिट सूची के आधार पर शुक्रवार को कलेक्टोरेट के सूजन कक्ष में काऊंसलिंग की गई। उक्त काऊंसलिंग में २४० सीटों के लिए ३२० बच्चों को बुलाया गया था जिसमें से करीब २२९ बच्चे ही आए। मेरिट सूची के आधार पर बुलाए गए शेष बच्चों को दोबारा मौका देते हुए सोमवार को काऊंसलिंग की तिथी निर्धारित की गई है।
प्रक्रिया में हुई देरी
इस बार एकलव्य विद्यालय में कक्षा ६ वीं में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर काफी देरी हुई है। अन्य वर्षों में देखा जाए तो इस समय तक कक्षाएं आरंभ हो जाती थी, लेकिन इस बार प्रक्रिया में देरी हुई है। आवेदन व परीक्षा के बाद अब काऊंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है।
वर्सन
हां आरक्षण में कोविड से परिजनों की मृत्यु वाले बच्चों के साथ संबंधित क्षेत्र में पदस्थ शासकीय कर्मचारी के बच्चों के लिए भी सीट आरक्षित है। शुक्रवार को हुए काऊंसलिंग में २२९ बच्चे शामिल हुए थे सोमवार को फिर से काऊंसलिंग रखी गई है।
बीके राजपूज, सहायक आयुक्त अजाक विभाग