रायगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मल्दा निवासी दिनबंधु बरिहा पिता डोकरा 30 वर्ष, नीलांबर बरिहा पिता बोधीराम 26 वर्ष तथा सरायपाली सारंगढ़ निवासी चंद्रसेन चौहान पिता स्व. श्याम चौहान 35 वर्ष किसी काम से बरमकेला गए थे। रविवार की दोपहर तीनों काम खत्म कर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
वे बरमकेला-सारंगढ़ मार्ग पर कोहनी नवान मोड़ के पास पहुंचे ही थी कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे टे्रलर क्रमांक ओडी 16 एच-9805 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सिर के बल सडक़ पर सिर के बल जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वाहन खड़ा कर ड्राइवर फरार
हादसे के बाद टे्रलर का चालक मौके पर ही वाहन छोडक़र फरार हो गया। सूचना मिलते ही बरमकेला थाना प्रभारी एलपी पटेल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने तीनों की मौत की पुष्टि की।
इधर पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रेलर को जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की खोजबीन में जुटी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सडक़ हादसे में तीनों युवकों की मौत की खबर जैसे ही पुलिस ने मोबाइल के जरिए उनके परिजनों को दी, वे भागे-भागे अस्पताल पहुंचे। यहां युवकों का शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे में युवकों की मौत से उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें
दो ट्रकों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, इधर ट्रक ने कार को मारी टक्कर, ड्राइवर समेत 3 युवकों की मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सडक़ हादसे में तीनों युवकों की मौत की खबर जैसे ही पुलिस ने मोबाइल के जरिए उनके परिजनों को दी, वे भागे-भागे अस्पताल पहुंचे। यहां युवकों का शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे में युवकों की मौत से उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है।