script#सड़क उखाड़ कर छोड़ दिया ठेकेदार ने, धूल से लोग हो रहे परेशान | Road uprooted by contractor, people are getting disturbed | Patrika News

#सड़क उखाड़ कर छोड़ दिया ठेकेदार ने, धूल से लोग हो रहे परेशान

locationरायगढ़Published: Sep 15, 2018 07:03:12 pm

Submitted by:

Shiv Singh

धूल के गुब्बार से क्षेत्रवासी हो रहे हैं परेशान

धूल के गुब्बार से क्षेत्रवासी हो रहे हैं परेशान

धूल के गुब्बार से क्षेत्रवासी हो रहे हैं परेशान

रायगढ़. सर्किट हाऊस से उर्दना तक सड़क निर्माण करने के लिए ठेकेदार ने पुराने सड़क को उखाड़ दिया है लेकिन निर्माण का काम शुरू नहीं किया है जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग धूल के गुब्बार से परेशान हो रहे हैं। सर्किट हाऊस तिराहा से लेकर उर्दना तक सड़क निर्माण के लिए टेंडर होने के बाद उर्दना तिराहा की ओर से ठेकेदार ने काम शुरू किया है
लेकिन करीब महिने भर पूर्व सर्किट हाऊस से सीएसईबी के सब स्टेशन तक के सड़क को उखाड़ दिया गया है और इसमें गिट्टी व डस्ट डाल दिया गया है। जिसके कारण वाहनों के आवागमन होने पर यहां धूल का गुब्बार उड़ता है। इस मार्ग में सड़क किनारे लगे पेड़ों के पत्ते को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है
Read more : Video- दिली इच्छा थी चक्रधर समारोह में कार्यक्रम देना आज हो रही पूरी : पद्मश्री प्रताप पवार

कि क्षेत्र के लोग कितना परेशान हैं। सर्किट हाऊस से सब स्टेशन तक हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के अलावा कई मोहल्ले हैं जहां रहने वाले लोग पिछले माह भर से परेशान हैं। माह भर में सड़क उखाडऩे के बाद दो बार गिट्टी व डस्ट बिछा कर दो दिन रोड रोलर चलाया गया है इसके बाद से इस सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। लोगों का मानना है कि घूल के कारण इस क्षेत्र के लोग बीमार होने लगे हैं जिसके कारण नगर निगम और संबंधित ठेकेदार को लेकर लोगों के बीच आक्रोश पनप रहा है।


हादसों के शिकार हो रहे हैं लोग
सड़क को उखाड़कर पूरा गिट्टी बिछा देने के कारण इस मार्ग में भारी वाहन चलते ही एक ओर जहां गिट्टी छिटककर दोपहिया वाहन चालकों को लग रहा है तो वहीं दूसरी ओर गड्ढों के कारण रात में दोपहिया वाहन स्लीप हो रहा है। आए दिन लोग छोटे-मोटे हादसों के शिकार हो रहे हैं।


नहीं किया जाता है पानी का छिड़काव
व्हीआईपी मार्ग में ठेकेदार की मनमानी के कारण उड़ रहे धूल के गुब्बार को लेकर ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव तक नहीं कराया जाता है। जबकि क्षेत्र के लोगों ने पानी का छिड़काव करने के लिए संबंधित ठेकेदार के कर्मचारियों को कई बार कहा है। इससे ठेकेदार के प्रति भी आक्रोश पनप रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो