scriptगुटखा खरीदने के बहाने खुलवाया दूकान, चाकू अड़ाकर लाखों के जेवर और कैश लेकर 7 आरोपी फरार | Robbery at teacher home at knife point in raigarh chhattisgarh | Patrika News

गुटखा खरीदने के बहाने खुलवाया दूकान, चाकू अड़ाकर लाखों के जेवर और कैश लेकर 7 आरोपी फरार

locationरायगढ़Published: Feb 17, 2020 04:09:44 pm

Submitted by:

CG Desk

रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य सात आरोपी फरार,एक परिवार से लूटपाट करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार।

robbry.jpg
रायगढ़ . छत्तीसगढ़ के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक परिवार के लोगों पर चाकू अड़ा कर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों की कापू व धरमजयगढ़ की पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। जबकि इस घटना में शामिल अन्य सात आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी होरीलाल दिनकर पिता शोभित राम दिनकर कापू में रहता है। वहीं होरीलाल शासकीय मध्यमिक स्कूल बैरागी में प्रधान अध्यापक है। वहीं वह अपने घर में किराना का दुकान भी खोल रखा है। 14 फरवरी की रात करीब दो बजे मारुति इको वाहन में सवार करीब एक दर्जन अज्ञात इनके घर आए और गुटखा लेना है कहकर दुकान खुलवााए। दुकान खोलने पर 4-5 लोग दुकान के अंदर घुस गए और बाकी बाहर में खड़े थे।
अंदर घुसे आरोपियों ने प्रार्थी के गले में चाकू अड़ाकर पैसा, सोना-चांदी की मांग करने लगे। आवाज सुनकर मौके पर प्रार्थी की पत्नी दीपा, पुत्र विवेक, सागर व बेटी ज्योती आ गए तो आरोपी उनके गले में भी चाकू अड़ा कर रुपए के लिए धमकाने लगे। इस दौरान दीपा दिनकर शोर मचाने लगी तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। वहीं प्रार्थी के परिवार वालों के पास रखे तीन मोबाइल को जब्त कर लिए। तब प्रार्थी डरकर दुकान का गल्ला पेटी खोल दिया। उसी समय आरोपी गल्ले से रुपए निकालने लगे तभी मौका पाकर प्रार्थी होरीलाल वहां से गांव की तरफ भागते हुए चिल्लाने लगा तब आरोपी दुकान से कुरकुरे, गुटखा, केक, सिगरेट व अन्य सामान लेकर वाहन में बैठकर भाग गए।
रात में पीडि़त द्वारा घटना की सूचना कापू पुलिस को दी गई। इसके बाद कापू टीआई चमन सिन्हा तत्काल धरमजयगढ़, पत्थलगांव, सीतापुर, कमलेश्वरपुर, घरघोड़ा पुलिस को मोबाइल से घटना की सूचना दी और आरोपियों का पीछा किया गया। आरोपियों के धरमजयगढ़ तरफ जाने की सूचना पर थाना प्रभारी चमन सिन्हा, एएसआई माधव साहू, प्रधान आरक्षक रामरतन, आरक्षक सुकदेव साय, प्रीतम तिर्की, सुमित एक्का, सशत्र बल के आरक्षक रोमानुस लकड़ा, हरिशंकर कुर्रे के साथ धरमजयगढ़ तरफ र वाना हुए। वहीं धरमजयगढ़ टीआई तथा डायल 112 के कर्मचारी राजेन्द्र राठिया, देव नारायण भगत, ड्राइवर बबलू खान को को भी सूचित कर दोनों थाना के संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को मेंढरमार बस्ती में पकड़ा गया। घेराबंदी के समय दो आरोपी आकाश कुमार प्रजा पिता शम्भू लाल प्रजा (22) एवं नरेंद्र कुमार प्रजा पिता मनी राम प्रजा (21) निवासी तमनार को पकड़ा गया। बाकी सात आरोपी घेराबंदी के दौरान अपने कार को छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए।

पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया सामान
पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कुमार जेपीएल तमनार में ठेकेदार के अधीन इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। वहीं आरोपी आकाश कुमार जेपीएल में ही प्लाईऐश ईंट बनाने का काम करता था, जोकि पांच दिन पहले ही काम छोड़ा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से मारुति इको वाहन, एक चाकू, दुकान से लूटे गए सामान, दो मोबाइल व 1100 रुपए बरामद किया है। जबकि अन्य आरोपियों से लूट के रुपए व एक मोबाइल जब्त करना बाकी है। पुलिस ने बताया कि सभी फरार आरोपी तमनार क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनकी पतासाजी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Click & Read More Chhattisgarh News.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो