scriptSankul building which remained incomplete for 12 years is now in ruins | 12 वर्ष से अधूरा पड़ा संकुल भवन अब खंडहर में तब्दील | Patrika News

12 वर्ष से अधूरा पड़ा संकुल भवन अब खंडहर में तब्दील

locationरायगढ़Published: Oct 17, 2023 05:57:09 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

CG News: जनपद पंचायत बरमकेला व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से पिछले 12 साल से संकुल केंद्र भवन का निर्माण आधा अधूरा पड़ा है।

12 वर्ष से अधूरा पड़ा संकुल भवन अब खंडहर में तब्दील
12 वर्ष से अधूरा पड़ा संकुल भवन अब खंडहर में तब्दील
साल्हेओना। CG News: जनपद पंचायत बरमकेला व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से पिछले 12 साल से संकुल केंद्र भवन का निर्माण आधा अधूरा पड़ा है। निर्माणाधीन भवन को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने का नतीजा यह है कि अधूरे भवन अब खंडहर में तब्दील होने जा रहा है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2009 - 10 में बरमकेला के संकुल केंद्र पंचधार के लिए नया भवन बनाने 2 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.