आरटीई के आवेदनों की १५ मई के बाद होगी स्कु्रटनी
आवेदन के लिए तीन दिन का समय शेष
रायगढ़
Published: May 12, 2022 07:17:46 pm
रायगढ़। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत प्राईवेट स्कूलो में नि:शुल्क अध्यापन के लिए आवेदन करने वाले आवेदनों के स्कु्रटनी का १५ मई के बाद शुरू होगा। आवेदन के लिए अभी भी पोर्टल में तीन दिन का समय शेष है।
विदित हो कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए पिछले कुछ सालों से शिक्षण संचालनालय ने ऑनलाईन आवेदन लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में इस बार भी आरटीई के पोर्टल में करीब ३ सौ से अधिक स्कूलों ने पंजीयन कराकर अपने रिक्त सीट की जानकारी दी है। वहीं पालकों से इसके लिए आवेदन भी ऑनलाईन लिया जा रहा है। शिक्षण संचालनालय ने ऑनलाईन आवेदन के लिए १५ मई तक का समय दिया है इस हिसाब से देखा जाए तो आवेदन के लिए तीन दिन का समय और शेष है। बताया जाता है कि इसके बाद आवेदनों के स्कु्रटनी का काम शुरू होगा। १५ मई के बाद संचालनालय द्वारा जिलेवार आवेदनों को अलग किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर स्कु्रटनी करने के बाद जिला स्तर पर स्कु्रटनी के लिए भेजा जाएगा।
१५ दिन लगेंगे स्कु्रटनी में
बताया जा रहा है कि स्कु्रटनी के काम में करीब पखवाड़ा भर लग जाएगा। इस हिसाब से देखा जाए तो जिन स्कूलों में ड्रॉ की स्थिति बनेगी वहां ड्रॉ का कार्य जून के पहले सप्ताह में शुरू होगा।
२ हजार से अधिक आवेदन का आंकलन
हांलाकि जिले के स्कूलों के लिए कितने आवेदन आए हैं अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन विभाग के अधिकारियों की माने तो करीब २ हजार से अधिक आवेदन आने की संभावना जताई जा रही है।
वर्सन
आरटीई के तहत आवेदन की तिथी १५ मई तक तय है। इसके बाद स्कु्रटनी और ड्रॉ की प्रक्रिया शुरू होगी। उच्च कार्यालय ये निर्देश के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
आरपी आदित्य, डीईओ रायगढ़

शिक्षा विभाग का कार्यालय
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
