scriptSecond paper reached in BA final exam, later changed | बीए फायनल के एग्जाम में पहुंच गया दूसरा पर्चा, बाद में बदला गया | Patrika News

बीए फायनल के एग्जाम में पहुंच गया दूसरा पर्चा, बाद में बदला गया

locationरायगढ़Published: May 26, 2023 08:21:11 pm

परीक्षा केंद्रों में मचा हडक़ंप

बीए फायनल के एग्जाम में पहुंच गया दूसरा पर्चा, बाद में बदला गया
परीक्षा केंद्रों में मचा हडक़ंप
रायगढ़। शहिद नंदकुमार पटेल विश्वद्यालय के बीए फायल की परीक्षा चल रही है इसमें शुक्रवार को जिस विषय का परीक्षा आयोजित था उससे हटकर दूसरा पर्चा परीक्षा केंद्रों में पहुंच गया। हांलाकि बाद में छात्रों को दूसरा पर्चा उपलब्ध कराया गया।
शहिद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा बीए व अन्य कई कक्षाओं की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को संबंधित परीक्षा केंद्रों में बीए फायनल के भूगोल विषय का परीक्षा था। विश्वविद्यालय द्वारा तय समय के अनुसार सुबह करीब ११ बजे से २ बजे तक परीक्षा होना था। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा भेंजे गए प्रश्न पत्र के पैकेट खोलकर जब वितरण करने की तैयारी की जा रही थी तो इस बात की जानकारी मिली कि भूगोल के दूसरे विषय जिसकी परीक्षा आगामी दिनों होनी थी उससे संबंधित प्रश्न उस पर्चे में शामिल है जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों में हडक़ंप मच गई। इस बात की सूचना केंद्र प्रभारियों ने विश्वविद्यालय को दिया। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने दूसरा पर्चा सभी परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध कराया। दूसरा पर्चा उपलब्ध कराने के बाद ही परीक्षा शुरू हो पाई।
पर्चा लिक होने का फैला अफवाह
हांलाकि उक्त परीक्षा के बाद शहर में पर्चा लिक होने का अफवाह उडऩे लगा था, जिसकों लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों से चर्चा किया गया तो वास्तिवक्ता सामने आई। अधिकारियों ने भी तकनिकी त्रुटि के कारण दूसरा पर्चा पहुंचने की बात स्वीकार की, लेकिन यह भी बताया कि इसे पर्चा लीक नहीं माना जाएगा।
दिया गया आधे घंटे का अतिरिक्त समय
चूंकि परीक्षा ११ बजे शुरू होनी थी, लेकिन प्रश्न पत्र बदलने में समय लग गया। हांलाकि बताया जा रहा है कि ११.१५ मिनट तक दूसरा प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया गया था जिसके कारण छात्रों को आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया। २ बजे समाप्त होने वाली परीक्षा २.३० बजे समाप्त हुई।
वर्सन
पर्चा लीक नहीं हुआ है। आगामी दिनों होने वाले विषय से संबंधित प्रश्न आज के पर्चे में तकनिकी त्रुटि के कारण शामिल हो गया था। दूसरा पर्चा केंद्रों को उपलब्ध कराकर आधे घंटे का अतिरिक्त समय छात्रों को दिया गया।
प्रकाश त्रिपाठी, रजिस्ट्रार, शहिद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.