scriptछ प्लाट एक ही खसरे में लेकिन गणना में किया अलग-अलग दर से | Six plots in the same khasra but at different rates in the calculation | Patrika News

छ प्लाट एक ही खसरे में लेकिन गणना में किया अलग-अलग दर से

locationरायगढ़Published: Mar 08, 2022 07:39:54 pm

खुली जमीन को दो परिवार के छ लोगों को १५२ प्रतिशत में देने का मामला रायगढ़। एक निजी कालोनी के अंदर खुली सरकारी जमीन पर बिना कब्जा के के १५२ प्रतिशत में व्यवस्थापन के तहत दो परिवार के छ लोगों को आवंटित करने के मामले में एक नया कारनामा सामने आया है। छ टुकड़ों में किए गए आवंटन में ४ प्लाट का दर कम है तो दो प्लाट का दर अधिक है जबकि एक ही खसरा में जमीन होने के कारण गाइडलाईन दर भी एक ही लगाए जाने की बात कही जा रही है।

छ प्लाट एक ही खसरे में लेकिन गणना में किया अलग-अलग दर से

१५२ प्रतिशत में देने का मामला

पिछले दिनों शासन के नियमों को तोड़ मरोड़कर १५२ प्रतिशत व व्यवस्थापन नियम का लाभ दो परिवार के छ लोगों को दिए जाने की बात सामने आई है। इस मामले में एक नया कारनामा देखने को मिला है। किसी भी क्षेत्र में प्लाट का दर सरकारी गाडलाईन के दर के आधार पर निर्धारित की जाती है। इसमें हर क्षेत्र का अलग-अलग दर होता है। छातामुड़ा के खसरा नंबर १०८ में कुछ हिस्सा सरकारी जमीन है शेष करीब ३५ हजार वर्गफूट की जमीन में छ लोगों का कब्जा दिखाया गया है जबकि देखा जाए तो उक्त जमीन में कोई निर्माण ही नहीं है। यही नहीं पूरे ६ टुकड़े एक निजी कालोनी के अंदर एक ही स्थान पर है लेकिन उक्त लोगों को जमीन १५२ प्रतिशत में देने के लिए राजस्व विभाग के नीचले स्तर के अधिकारियों ने कारनामा करते हुए दो प्लाट को रोड से लगा हुआ दिखाते हुए शासन के गाइडलाईन के आधर परदर तय किया है लेकिन ४ प्लट को रोड से अंदर दिखाते हुए उसका दर कम कर दिया है।
कार्रवाई के बजाए उल्टे मेहरबानी
राजस्व विभाग के अधिकारी उक्त जमीन को लेकर दो परिवार के छ लोगों का कब्जा तो बता रहे हैं लेकिन पंचनामा रिपोर्ट में देखा जाए तो कहीं पर भी कब्जे का जिक्र नही है। बल्कि उल्टे पंचनामा में छोटे झाड़ का जंगल और घास मद की जमीन दिखाई गई है। इसके बाद भी इसमें अतिक्रमण की कार्रवाई करने के बजाए कालोनी की बाउंड्रीवॉल को कब्जा का आधार बताया जा रहा है।
किसको कितना मिला जमीन
आवेदक भूमि व्यवस्थापन राशि प्रति वर्गफूट
राकेश अग्रवाल 7000 वर्गफुट 69,52,678 रु. 993 रु.
मुकेश अग्रवाल 4023 वर्गफुट 25,11,341 रु. 624 रु.
मंजू अग्रवाल 6441 वर्गफुट 40,20,790 रु. 624 रु.
आनंद बंसल 7000 वर्गफुट 69,52,678 रु. 993 रु.
मनीष बंसल 7239 वर्गफुट 45,18,964 रु. 624 रु.
ममता बंसल 3741 वर्गफुट 23,35,360 रु. 624 रु.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो