scriptएसपी ने मिठुमुडा में लगाई चौपाल, किया ग्राम रक्षा समिति का गठन | SP constitutes defense committee | Patrika News

एसपी ने मिठुमुडा में लगाई चौपाल, किया ग्राम रक्षा समिति का गठन

locationरायगढ़Published: May 27, 2019 06:33:40 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

एसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने जूटमिल चौकी क्षेत्र के मिठुमुडा में चौपाल लगाकर ग्राम रक्षा समिति का गठन किया

एसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने जूटमिल चौकी क्षेत्र के मिठुमुडा में चौपाल लगाकर ग्राम रक्षा समिति का गठन किया

एसपी ने मिठुमुडा में लगाई चौपाल, किया ग्राम रक्षा समिति का गठन

रायगढ़. एसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने जूटमिल चौकी क्षेत्र के मिठुमुडा में चौपाल लगाकर ग्राम रक्षा समिति का गठन किया। 26 मई की शाम मिठुमुडा में पुलिस जनमित्र का कार्यक्रम रखा गया। एसपी के अलावा एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी अविनाश ठाकुर चौकी प्रभारी अंजना केरकेट्टा व पुलिस चौकी जूटमिल के स्टाफ शामिल थे। इस दौरान एसपी ने लोगों को ऑनलाइन ठगी, एटीएम फ्रॉड, साइबर क्राइम आदि के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया। वहीं यातायात सबंधी जानकारी भी दी गई जिससे दुर्घटनाओ से बचा जा सके। चिटफंड कंपनी द्वारा की जाने वाली ठगीए, सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी, किराएदारों की सूची एवं उनके बारे में जानकारी रखने तथा संदिग्ध व्यक्ति के क्षेत्र या मोहल्ले में आने-जाने पर इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया। इस कार्यक्रम में लगभग 250 महिला-पुरूष, युवक-युवतियां व बच्चे उपस्थित थे।

ग्राम रेड़ा में लगा चलित थाना
इसी प्रकार सारंगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत रेड़ा में चलित थाना का आयोजन किया गया। इसमें सारंगढ़ एसडीओपी जितेंद्र कुमार खुटे, एएसआई दिलीप बेहरा व थाना स्टाफ के साथ पैरालिगल वालिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में एसडीओपी ने वहां उपस्थित लोगों को यातायात अधिनियम, पॉस्को एक्ट, मानव तस्करी, बाल अपराध, आम्नलाइन ठगी, महिला उत्पीडऩ, बाल विवाह, एटीएम ठगी, चिटफंड कंपनी द्वारा ठगी, एटीएम क्लोनिंग आदि विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी तरह एएसआई ने लोगों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से धारण करने तथा गाड़ी के कागजात, बीमा साथ में रखने की बात कही। वहीं पूरे क्षेत्र को नशामुक्त गांव बनाने का सुझाव दिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो