scriptदेर रात बूढ़ी माई मंदिर के करीब दो भ्रूण को झाडिय़ों में फेंका, फैली सनसनी | Spreading sensation from this act | Patrika News
रायगढ़

देर रात बूढ़ी माई मंदिर के करीब दो भ्रूण को झाडिय़ों में फेंका, फैली सनसनी

करीब 4-5 माह के भ्रूण के होने की आशंका, जांच में जुटी कोतवाली

रायगढ़Aug 09, 2018 / 09:10 pm

Shiv Singh

करीब 4-5 माह के भ्रूण के होने की आशंका, जांच में जुटी कोतवाली

करीब 4-5 माह के भ्रूण के होने की आशंका, जांच में जुटी कोतवाली

रायगढ़. शहर के बूढ़ी माई मंदिर के करीब देर रात झाडियों में दो भ्रूण को फेंकने का मामला सामने आया है। जिसेे गुरुवार की सुबह मंदिर से दर्शन कर घर जा रहे एक श्रद्धालु ने देखा। उसके बाद क्षेत्र में सनानी फैल गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में उक्त भ्रूण को करीब 4-5 का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के बूढ़ी माई मंदिर से करीब 50 कदम दूर गुरुवार की सुबह अचानक लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। सबकी जुंबा पर एक ही सवाल था कि यह क्या है।

जब कुछ लोग पास जाकर देखें तो पता चला कि किसी ने अविकसित बच्चे को फेंक दिया है। यह र्गीापात का हिस्सा है या फिर समय स ेपहले प्रसव की कवायद। इस मामले में फिलहाल जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि शव को देख ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों भ्रूण करीब 4-5 माह के हैं। उनके शरीर के कुछ अंग विकसीत भी हो गए हैं।
Read more : पिछले 5 माह से नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीण, टूटा पंडाल तो जमकर हुआ हंगामा

जिसे देर रात रात के अंधेरे में किसी ने फेंक दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। जहां पीएम रिपोर्ट के बाद उक्त भ्रूण के फेंके जाने व उसकी उम्र को लेकर कई अन्य सवालों का स्पष्ट जवाब मिलने की बात कही जा रही है। पुलिस के अधिकारी की माने तो इस गंभीर मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहींं आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

सीसी कैमरे से आरोपी की खोज शुरु
जन्म से पहले दो अविकसीत नवजात की मौत को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जितनी मुंह, उतनी बातें कही जा रही है। इधर दो भ्रूण फेंकने के मामले में पुलिस कॉलोनी में लगे सीसी कैमरों को खंंगाल रही है। इसके साथ ही घटना स्थल से लगे एक निजी स्कूल के कैमरे को भी अहम बताया जा रहा है।

पुलिस के अधिकारी यह भी कह रहे है कि 2-4 दिन में इस मामले के आरोपी की खोज पूरी कर ली जाएगी। अधिकारी के इस संकेत को देख इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस को भ्रूण मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हुए हैं।

Home / Raigarh / देर रात बूढ़ी माई मंदिर के करीब दो भ्रूण को झाडिय़ों में फेंका, फैली सनसनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो