रायगढ़

गरीबी का फायदा उठाकर 2 लोगों ने रची साजिश, नाबालिग की करा दी विवाहित युवक से शादी फिर…

पीड़िता के आवेदन जांच के बाद पुलिस ने दो सह आरोपियों को किया गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पुलिस कर रही तलाश। शराब पीकर आरोपी करने लगा मारपीट तो लड़की घर से भाग कर पहुंची सखी सेंटर।

रायगढ़Feb 11, 2020 / 04:39 pm

CG Desk

गरीबी का फायदा उठाकर 2 लोगों ने रची साजिश, नाबालिग की करा दी विवाहित युवक से शादी फिर…

रायगढ़ . छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले अंतर्गत जूटमिल चौकी क्षेत्र से एक आश्चर्य कर देने वाली खबर सामने आई है। दो युवकों ने गरीबी का फायदा उठा कर एक नाबालिग को दबाव बनाते हुए उसकी शादी एक विवाहित युवक से करा दी। इसके बाद उक्त युवक शादी के बाद से ही अपना रंग दिखाने लगा और शराब पीकर पत्नी से मारपीट करने लगा। जिससे तंग आकर वह घर से भाग कर सखी सेंटर पहुंची। मामला नहीं सुलझा तो उसने घटना की शिकायत जूटमिल चौकी पुलिस से की। जहां आवेदन जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 34 व पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं मोहल्ले के दोनों युवकों जोकि सहआरोपी हैं उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की उम्र 17 साल वह जूटमिल चौकी क्षेत्र में रहती है। उसी मोहल्ले में आरोपी शंकर महंत व शीतल महंत रहते हैं। करीब सात माह पहले दोनों युवकों ने नाबालिग से कहा कि उसका दोस्त सुनील महंत अच्छे घर का है उससे शादी कर ले। क्योंकि उसकी पत्नी की मौत हो गई और उसके दो बच्चे हैं, लेकिन वह पैसा वाला है, जिसके यहां जाकर वह खुश रहेगी।
सुनील महंत के शादीशुदा और दो बच्चे होने की जानकारी होने पर नाबालिग ने शंकर और शीतल से शादी के लिए मना कर दी। जबकि नाबालिग के घर वाले भी इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का परिवार काफी गरीब हैं। उनके घर वाले शादी पार्टी में मजदूरी का काम करते हैं। वहीं नाबालिग के तीन छोटे भाई बहन हैं। इसी मजबूरी का फायदा उठाकर शंकर और शीतल नाबालिग को शादी के लिए दबाव बनाने लगे। बार-बार आरोपियों द्वारा दबाव बनाने पर नाबालिग शादी के लिए राजी। इसी क्रम में 2 जुलाई 2019 को शंकर और शीतल महंत नाबालिग को सुनील के घर ले गए।
इसके बाद उसी दिन सुनील ने ग्राम कोतरा के शिव मंदिर में नाबालिग के मांग में सिंदूर भर कर उसे अपनी पत्नी बना लिया। शादी के एक-दो दिन बाद ही आरोपी शराब पीकर घर आता और बेवजह नाबालिग से मारपीट करता। इस तरह करीब 15 दिन तक नाबालिग आरोपी के प्रताडऩा सहती रही। इसके बाद मौका देख वह घर से भाग कर सखी सेंटर पहुंची। बाद में पीडि़ता ने घटना की लिखित शिकायत जूटमिल चौकी में की। वहीं आवेदन जांच के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

भागने से पहले पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
घटना की रिपोर्ट होने के बाद आरोपी शंकर और शीतल फरार होने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें समय रहते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया है। जबकि आरोपी सुनील महंत अभी फरार है, जिसको पकडऩे के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

नाबालिग को बहला-फुसला कर विवाह कराने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर दो आरोपियों को पकड़ा गया है, जबकि एक मुख्य अभी फरार है। फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
अंजना केरकेट्टा, चौकी प्रभारी जूटमिल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.