घर के गंदगी बरसाती पानी के साथ मिलकर जा रहा दुकानों में
दुकानदारों द्वारा लगातार जताई जा रही आपत्ति
व्यवसायियों ने निगम आयुक्त को किया शिकायत
रायगढ़
Published: July 05, 2022 09:02:21 pm
रायगढ़. कोतरारोड नया ओवर ब्रिज के पास स्थित खाली पड़ी जमीन में विगत कई माह से घरों से निकलने वाले गंदा पानी जमा हो रहा था, जिससे स्थानीय व्यक्ति द्वारा बारिश होने के बाद उक्त पानी की निकासी के लिए पाइप लगाकर छोड़ा जा रहा है, जिससे कीडय़ुक्त पानी वहां संचालित दुकानों में प्रवेश कर रहा है, ऐसे में उक्त पानी को व्यवस्थित करने व्यवसायियों ने नगर निगम आयुक्त को लिखित में शिकायत दर्ज कराया है।
गौरतलब हो कि कोतरारोड स्थित नया ओवरब्रिज बनने के बाद यहां के रहवासियों के घरों से निकलने वाले पानी की निकासी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में गर्मी के दिनों में बुढ़ी माई ट्रस्ट की जमीन में यह पानी जमा हो रहा था, लेकिन अब बारिश होने पर ज्यादा पानी भर जा रहा है, जिससे इसका निकासी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में लक्ष्मी स्टील के संचालक द्वारा उसके घरों से निकले वाले गंदा पानी को बरसाती पानी में मिक्स कर बहाया जा रहा है, जिससे उसके अगल-बगल स्थित दुकानों में यह पानी प्रवेश कर रहा है। ऐसे में बदबु व कीड़े युक्त पानी की सही तरीके से निकासी नहीं हो पाने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में गोपाल मारुति के संचालक द्वारा मंगलवार को निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए इसका निराकरण की मांग किया है। ताकि गंदगीयुक्त पानी की सही निकासी हो सके। वहीं व्यवसायी केके शर्मा ने बताया कि गंदगीयुक्त पानी की निकासी नहीं होने के कारण यहां गंभीर बीमारी का खतरा बना हुआ है। जिससे कभी भी यहां डायरिया व डेंगू के चपेट में आ सकते हैं।
क्या है मामला
गौरतलब हो कि यहां नया ओवरब्रिज बनने के बाद सडक़ें ऊंची हो गई है, जिससे पहले से बने मकान सभी सडक़ से करीब ४ से ५ फीट नीचे है। ऐसे में इस मोहल्लों से निकने वाली गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे अभी तक बुढ़ी माई ट्रस्ट की जमीन में यहां का गंदा पानी जमा हो रहा था, जिससे गर्मी के दिनों सूख जा रहा था, लेकिन विगत सप्ताहभर से रूक-रूक कर हो रही बारिश के चलते काफी पानी जमा हो गया था। जिससे लक्ष्मी स्टील के संचालक द्वारा पाइप डालकर उक्त पानी की निकासी की जा रही है, जिससे यह पानी अन्य दुकानेां में घुस रहा है। ऐसे में स्थानीय व्यवसायियों द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा है।
आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
इस संबंध में गोपाल मारुति वर्कशॉप के संचालक ने बताया कि घरों से निकल वाले गंदे पानी की सड़ांध से यहां बैठना मुश्किल हो गया है। ऐसे में उक्त पानी की सही निकासी के लिए निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर मामले की जानकारी दी गई है, ताकि सही तरीके से इसका निदान हो सके। साथ ही उसका यह भी कहना था कि बरसात का पानी होता तो उसमें बदबू व कीड़े नहीं होते, लेकिन घर से निकलने वाले गंदे पानी के चलते यहां बैठना मुश्किल हो गया है।
फैल सकता है गंभीर बीमारी
मोहल्ले के घरों से निकलने वाले गंदा पानी का अगर सही निदान नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में यहां डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही यहां करीब दो दर्जन से अधिक लोग काम कर रहे हैं, साथ ही हमेशा अन्य लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में लक्ष्मी स्टील के संचालक की मनमानी का खामियाजा अन्य लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
वर्जन
नालियों का गंदा पानी बरसाती पानी में मिलकर दुकानेां में घुस रहा है, जिससे बिमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में इसका निदान बेहद जरूरी है।
बालमुकुंद शर्मा, पूजा ट्रांसपोर्ट, नया ओवरब्रिज
वर्जन
घर के पानी को बारिश के पानी के साथ निकासी की जा रही है, जिससे संस्थान रोड के नीचे होने के कारण सभी पानी दुकान में घुसने दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
केके शर्मा, गोपाल मारुति, ओवरब्रिज

घर के गंदगी बरसाती पानी के साथ मिलकर जा रहा दुकानों में
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
