पढ़ाई में नहीं लगा मन तो घर छोड़ कर भाग गया नाबालिग
लापता बालक को सारंगढ़ पुलिस उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से ढुंढ कर लाई
बाल कल्याण समिति से काउंसलिंग कराकर पिता को किया सुपुर्द
रायगढ़
Published: April 04, 2022 07:39:30 pm
रायगढ़. पढ़ाई में मन नहीं लगने पर सारंगढ़ थाना क्षेत्र का एक नाबालिग बालक बिना बताए उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ चला गया था। परेशान परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो तीन माह बाद पुलिस की टीम पतासाजी के बाद उसे प्रतापगढ़ से बरामद कर सारंगढ़ लाई। वहीं बाल कल्याण समिति से काउंसलिंग कराकर पिता को सुपुर्द किया। साथ ही बालक को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कही और उसके पिता से बेहतर देखभाल के लिए समझाइश दी।
उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर गुम बालक/बालिकाओं की जांच, पतासाजी गंभीरतापूर्वक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सारंगढ़ थाना क्षेत्र से बीते 25 जनवरी २२ को लापता हुए नाबालिग बालक प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में होने का पता चलने पर एसडीओपी सारंगढ़ को अवगत कराकर तत्काल प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर के नेतृत्व में पुलिस टीम उत्तर प्रदेश भेजा गया। पुलिस टीम को खोजबीन में गुम बालक प्रतापगढ़ में मिला। उसे साथ सारंगढ़ लाया गया। बालक पूछताछ में बालक बताया कि पढाई में मन नहीं लगने से घर से चला गया था, गांव के लोग प्रतापगढ़ में कामने खाने गए थे जाना पता चला था तो प्रतागढ़ चला गया था। बालक का सोमवार को न्ययालीन कथन एवं बाल कल्याण समिति से काउंसलिंग कराकर उसके पिता के सुपुर्द किया गया है। टीआई विवेक पाटले द्वारा बालक को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए पढ़ाई की ओर ध्यान देने कहा गया। वहीं बालक के पिता को बच्चे का अच्छे से ध्यान देने कहा गया है। बालक के पिता द्वारा उसके पुत्र को खोजकर लाने पर सारंगढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

पढ़ाई में नहीं लगा मन तो घर छोड़ कर भाग गया नाबालिग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
