scriptThe smuggling of Bija's timber is being done indiscriminately and the | बीजा के इमारती लकड़ी की धड़ल्ले से हो रही तस्करी और रेंज खानापूर्ति कर ले रहे वाहवाही | Patrika News

बीजा के इमारती लकड़ी की धड़ल्ले से हो रही तस्करी और रेंज खानापूर्ति कर ले रहे वाहवाही

locationरायगढ़Published: Nov 12, 2022 06:49:29 pm

खरसिया क्षेत्र से लगातार आ रहा जंगल में लकड़ी के तस्करी का मामला

बीजा के इमारती लकड़ी की धड़ल्ले से हो रही तस्करी और रेंज खानापूर्ति कर ले रहे वाहवाही
खरसिया क्षेत्र से लगातार आ रहा जंगल में लकड़ी के तस्करी का मामला
रायगढ़। खरसिया क्षेत्र में कभी बीजा तो कभी सागौन प्रजाति के इमारती लकडिय़ों की तस्करी की खबर सामने आ रही है और वहीं दूसरी ओर खरसिया रेंज कार्यालय के अधिकारी जंगल में तस्करों से छुटे हुए लकड़ी की जब्ती कर खानापूर्ति कर वाहवाही बटोरने में लगे हुए हैं।
कुछ दिनों पूर्व खरसिया के डोमनारा जंगल में कीमती सागौन लकड़ी के तस्करी का मामला सामने आया था। जिसमें मौके से कुछ लकड़ी को पकडऩा बताया गया और बाद में मुखबिर की सूचना पर ग्राम घाघरा मकरी स्थित एक मकान की जांच करने के लिए पहुंचे। यहां भी वन विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही से लकड़ी को ठिकाना लगा दिया गया। और अंत में जांच के दौरान कुछ नहीं मिला। उक्त मामला अभी शंांत नहीं हुआ है और कक्ष क्रमांक ११ ७७ आरएफ परिसर बिंजकोट के घांटादाई जंगल, नमोरी मोड़ के पास सड़क से लगे जंगल में बीजा के लकड़ी की तस्करी का वीडियो और फोटो वायरल हुआ है। बिंजकोट से जमरगा मार्ग में सडक किनारे से लेकर पहाड़ के दूसरे छोर तक कई जगह ठूंट दिखाई पड़ रहा है। यहंां भी खरसिया रेंज के अधिकारियों को पिछले दिनों ३ नग लकड़ी कटा हुआ जंगल में लावारिश पड़ा मिला।जिसे जब्त किया गया है। हांलाकि दोनो में से एक भी मामले में तस्करों तक टीम नहीं पहुंच पाई। कुलमिलाकर देखा जाए तो देनो ही मामले में ेवन विभाग की कार्रवाई खानापूर्ति नजर आ रही है।
चल रही है जांच
इस मामले को लेकर जब वन विभाग के अधिकारियों सं चर्चा किया गया तो लकड़ी जब्त करने के बाद तस्करों को खोजने व जांच जारी रखने की बात कही जा रही है।
वर्सन
हां शिकायत मिली थी। पूर्व में उक्त कक्ष क्रमांक से ३ नग लकड़ी जब्त की गई है। मामले की जांच व तस्करों की तलाश की जा रही है।
गोकुल यादव, रेंजर, खरसिया
वर्सन
हां यह पहले का मामला है। इसमें लकड़ी जब्त हुई है। रेंजर को जांच कर तस्करों को पकडऩे के लिए निर्देश दिया गया है।
स्टेयलो मंडावी, डीएफओ रायगढ़
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.