scriptThe state level team of Excise, who was released by the Saria police b | जिसे सरिया पुलिस ने मामूली धारा लगाकर छोडा़ उसे ही आबकारी की राज्य स्तरीय टीम ने भेजा जेल | Patrika News

जिसे सरिया पुलिस ने मामूली धारा लगाकर छोडा़ उसे ही आबकारी की राज्य स्तरीय टीम ने भेजा जेल

locationरायगढ़Published: Feb 21, 2022 08:45:58 pm

जिले के अधिकारियों को लेकर घूम रही राज्य से आई टीम
१० सदस्यीय टीम कर रही है जांच व कार्रवाई
रायगढ़। गांव के जिस महुआ शराब के कोचिए को तीन दिन पहले सरिया पुलिस ने मामूली धारा लगाकर छोड़ दी थी उसे आबकारी विभाग की राज्य स्तरीय विशेष उडऩ दस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए दोबारा दबोच ली और गैर जमानती धारा लगाकर जेल भेज दिया गया है। आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद सरिया पुलिस की पहले हुई कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।

जिसे सरिया पुलिस ने मामूली धारा लगाकर छोडा़ उसे ही आबकारी की राज्य स्तरीय टीम ने भेजा जेल
जिले के अधिकारियों को लेकर घूम रही राज्य से आई टीम
विदित हो कि राज्य स्तरीय उडऩदस्ता टीम पिछले तीन दिनों से जिले में है ये टीम जिले के अधिकारियों के साथ हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में आकस्मिक रूप से पहुंच रहे हैं। दोपहर को सरिया थाना क्षेत्र में दबिश दी गई। पांच सरकारी वाहनों में लाव लश्कर के साथ साल्हेओना के बस स्टैंड के पास एक मोहल्ले के ग्रामीण के मकान को चारों ओर से घेराबंदी कर रमेश सहिस पिता फुनू उम्र 43 वर्ष के पास 12 लीटर कच्ची महुआ शराब रखा जाना पाया गया। इसी टीम ने सारंगढ़ थाना के ग्राम साराडीह निवासी गिरजा सतनामी पति बाबूलाल उम्र 40 वर्ष के पास भी 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। इन दोनों आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34(2) के तहत मामला पंजीबंद्ध कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि विशेष गठित टीम में आबकारी वृत्त बरमकेला के उप निरीक्षक विकास पाल सांडे के अलावा राज्य की टीम शामिल थी। सोमवार को ग्राम बेंगची के आवासीय परिसर में रहने वाले ग्रामीण गजाधर चौहान पिता जोहन लाल के पास से 30 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.