निर्माणाधीन जंबो क्रशर के विरोध में फिर उठी आवाज, ग्रामीणों ने पुन: की शिकायत
साल्हेओना। बरमकेला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोंदा स्थित जोतपुर मे निर्माणाधीन जंबो क्रशर उद्योग की जांच की मांग के बाद रोक लगा दी गई थी, महीनों तक मामला ढीला पड़ते ही एक बार फिर इसके निर्माण शुरू करा दिए जाने पर ग्रामीणों का विरोध स्वर पुन: उठने लगा है। ग्रामीणों ने राजस्व अधिकारियों से इस पर रोक लगाने के लिए लिखित में गुहार लगाई है।
रायगढ़
Published: February 23, 2022 08:02:44 pm
पिछले साल कोरोना काल के दौरान ग्राम पंचायत बोंदा स्थित जोतपुर मे जंबो क्रशर के रूप में आर्यन मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने काम शुरू करा दिया था, ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्रशर के जद में तीन सरकारी स्कूल व दो छात्रावास आ रहे है, इसकी शिकायत की गई तो राजस्व व माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर नाप जोख करने लगे। जांच के दौरान 150 मीटर स्कूल की बाउंड्री से प्रस्तावित क्रशर के बाउंड्री वाल की दूरी बताई गई और निर्माण बंद करा दिया गया। लेकिन पिछले तीन माह से रुके हुए क्रशर निर्माण पर दोबारा काम चल रहा है और संचालक खोलने की तैयारी में लगा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जगह जंबो क्रशर उद्योग की स्थापना हो रही है वहां से क्रशर के उड़ते धूल डस्ट व आवाज से बच्चों व शिक्षकों पर दुद्यप्रभाव पडेगा, यानि पढाई लिखाई बाधित होना तय है। साथ ही स्कूल एरिया में भारी वाहनों की आवाजाही से भी परेशानी होगी। इन सारे संभावित समस्याओं को लेकर ग्रामीण पालक चिंतित है और एक बार फिर इस क्रशर उद्योग के विरोध में खड़े हो गए है। आवेदन देकर जल्द रोक लगाकर अन्यत्र स्थापना की मांग की है।
राजस्व अधिकारी गंभीर नहीं
स्कूल प्रबंधन समिति बोंदा के अध्यक्ष तोषराम पटेल खुद फरियादी बनकर बरमकेला तहसील पहुंचे थे, उन्हें तहसीलदार अनुज पटेल ने आवेदन देखकर कहा कि इसे आवक-जावक शाखा में दे दें फिर कार्रवाई की जाएगी। वही फरियादी ने एसडीएम सारंगढ़ कार्यालय जाने पर साहब मिटिंग में चले गए थे ऐसे में वहां भी आवक-जावक शाखा में शिकायत देकर लौटना पड़ा। फिलहाल राजस्व विभाग में हड़ताल खत्म होने के बाद कहा जा रहा था कि राजस्व मामलों पर तेजी से निपटारा होगा, परंतु यहां ऐसा नहीं हो रहा है.
चक्काजाम की चेतावनी दी
इस मामले में विभागों के अडिय़ल रवैये देखकर ग्रामीण तोषराम पटेल,डोला साहू, भरत रात्रे, बोध राम पटेल,भावग्राही पटेल, खीरोद पटेल, आकाश निषाद, उमासागर पटेल, के अलावा निकटवर्ती ग्राम नौघटा के जोतराम पटेल, पिहरा के अनादि चौहान व दुलमपुर के हीरालाल पटेल ने जंबो क्रशर उद्योग के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। मंाग पूरा न होने पर चक्काजाम करने की बात कही है।
अधिकारी दे रहे कुछ भी बयान
सारंगढ़ एसडीएम के जवाब से ऐसा प्रतित हो रहा है कि क्रशर उद्योग बिना भूमि के ही स्थापित हो जाएगी। सवाल तो यह उठता है कि जब क्रशर के स्थापना के लिए भूमि का प्रस्ताव तैयार किया गया तो राजस्व विभाग दोनो स्कूल व छात्रावास को कागजों में गायब कर एनओसी दे दी जिसके आधार पर अब क्रशर उद्योग के लिए आगे का काम चालू हो गया। और अब राजस्व विभाग अपने विभाग का मामला नहीं होना बता रही है।
वर्सन
जो आवेदन ग्रामीणों ने किए हैं वह माइनिंग का मामला है ऐसे में उसे माइनिंग विभाग को फारवर्ड कर जांच के लिए बोलूंगा, यह राजस्व का मामला नहीं है।
नंदकुमार चौबे, एसडीएम, सारंगढ.

क्रशर के जद में आ रहे तीन सरकारी स्कूल व दो छात्रावास
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
