कोल्ड्रिंक में नशीली दवा पिला कर किया बेहोश और लूट की महिला की अस्मत
कोल ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर महिला मित्र से दुष्कर्म
आरोपी के ब्लैकमेलिंग से परेशान थी महिला
कोरबा फरार आरोपी को एफआईआर के 12 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार
रायगढ़
Published: March 28, 2022 08:22:18 pm
रायगढ़. कोलड्रिंक में नशीली दवा मिला कर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया सितम्बर 2021 में ट्रेन में कोरबा के राजू राजपूत से जान परिचय हुआ। इस दौरान राजू राजपूत को अच्छे परिवार का और सज्जन व्यक्ति समझकर मोबाइल नम्बर मांगने पर अपना मोबाईल नंबर दी थी। दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर सामान्य बातचीत करते थे। इस बीच 18 फरवरी 2022 को राजू राजपुत मिलने रायगढ़ आया, तब उससे मिलने गई। थोड़ी देर संजय मैदान में बात करने के बाद राजू राजपूत उसे एक होटल ले गया। होटल के कमरे में बैठने के बाद राजू राजपुत कोल्ड्रिंक लेने चला गया। थोड़ी देर बात कोलड्रिंक लेकर आया जिसका ढक्कन पहले से ही खुला हुआ था, जिसे पीने के लिए दिया व दूसरा कोलडि़क खुद पीया। कोलड्रिंक पीने के कुछ समय बाद होश नहीं रहा, जब होश आया तो निवस्त्र थी। राजू राजपुत ने दुष्कर्म किया था। उसके बाद फौरन घर आई, लोक लाज के डर से पति और घरवानों को नहीं बताई। इसके बाद से राजू राजपुत कई बार कॉल करता धमकाता और गाली गलौच करता था। उसका फोन नहीं उठाने पर दूसरे दूसरे नम्बर से फोन करता था। बीते 23 मार्च 2022 को फिर राजू राजपुत का फोन आया जो 24 मार्च 2022 को मिलने के लिए बुलाया। उसे मना की तो दोनों के फोटो को इंटरनेट में वायरल कर देगा और पति को भेज देगा कहकर दबाव बनाया। तब 24 मार्च 2022 को उससे मिलने के लिए संजय मैदान गई। वह संजय मैदान से फिर दूसरे होटल गया। जहां फिर इच्छा के विरूद्ध राजू राजपूत ने दुष्कर्म किया। उसके हरकतों से जीने की इच्छा खत्म हो चुकी थी, तब आत्महत्या करने के लिये रेल्वे स्टेशन की ओर भागी और जहां प्लेट फार्म नम्बर 3 में पुलिसवालों ने आत्महत्या करने से रोका और समझाया।
पति पहुंचा था गुमशुदगी दर्ज कराने
इस बीच महिला के पति का पति थाने में गुशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कोतवाली पहुंचा था। महिला के पति को घटना की जानकारी देकर समझाया और महिला को सौंपा गया। 27 मार्च 2022 को महिला द्वारा घटना के संबंध में लिखित आवेदन आरोपी राजू राजपूत पर कार्रवाई के लिए दिया गया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोरबा रवाना हुई। कोतवाली टीम ने कोरबा में कई जगह आरोपी की पतासाजी कर आरोपी राजू राजपूत उर्फ विक्की पिता स्व. रघुराज राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी मेन रोड़ दर्री थाना दर्री जिला कोरबा को कोरबा से हिरासत से लेकर रायगढ़ लाया।

कोल्ड्रिंक में नशीली दवा पिला कर किया बेहोश और लूट की महिला की अस्मत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
