scriptThe work of raising high tension power lines is going on on paper | Raigarh : जंगली हाथी की मौत के बाद भी नहीं सुधरे.. ठप हो गया हाई टेंशन बिजली तारों को ऊंचा करने का काम | Patrika News

Raigarh : जंगली हाथी की मौत के बाद भी नहीं सुधरे.. ठप हो गया हाई टेंशन बिजली तारों को ऊंचा करने का काम

locationरायगढ़Published: Oct 12, 2023 03:09:04 pm

इस हादसा को रोकने बिजली विभाग व वन विभाग को आपसी सामांजस्य से अव्यवस्था को दूर करना था, लेकिन यह काम कागजों में ही हुआ..

elephant.jpg
धरमजयगढ़. वन मंडल में एक हाथी की मौत हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से हुई। हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी हाथी की मौत करंट की चपेट में आने से हुई। इस हादसा को रोकने बिजली विभाग व वन विभाग को आपसी सामांजस्य से अव्यवस्था को दूर करना था, लेकिन यह काम कागजों में ही हुआ। यही वजह है कि फिर एक हाथी की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.