फिल कोल बेनिफिकेशन की जनसुनवाई का होगा पुरजोर विरोध
पहले ही दिया जा चुका है कलेक्टर व पर्यावरण अधिकारी को ज्ञापन
ग्रामीण जनसुनवाई को निरस्त करने के लिए पर्यावरण विभाग व कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके
रायगढ़
Published: April 20, 2022 09:05:38 pm
रायगढ़. टेंडा नावापारा में आयोजित होने वाली जनसुनवाई का पुरजोर विरोध करने की तैयारी चल रही है। ग्रामीण जनसुनवाई को निरस्त करने के लिए पर्यावरण विभाग व कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हैं। हालांकि ग्रामीणों के इस ज्ञापन को दरकिनार करते हुए जनसुनवाई की प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
उल्लेखनीय है कि घरघोड़ा नावापारा में फिल कोल बेनिफिकेशन कोल वासरी की जनसुनवाई २१ अप्रैल को टेंडा नावापारा में आयोजित की गई है। जनसुनवाई सुबह ११ बजे से शुरू किए जाने की बात इस जनसुनवाई को कराने के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। दूसरी ग्रामीण भी इसके विरोध के लिए तैयारी में लगे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घरघोड़ा क्षेत्र में कोयला खदानों के कारण भूजल स्तर नीचे गिरते जा रहा है, लेकिन कोलवाशरी के लिए बोरवेल से बेहिसाब पानी देने की अनुमति एक झटके में दी जा रही है। उद्योग का एक पुराना मामला भी उजागर हो चुका है, जिसमें बताया गया है कि पूर्व में रायगढ़ में कोलवाशरी की स्थापना के समय बोरवेल खनन के लिए पीएचई से ली गई अनुमति फर्जी है।
कई क्षेत्र होंगे प्रभावित
जनसुनवाई के विरोध में पिछले दिनों पर्यावरण कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में बेतहाशा उद्योगों की वजह से खेती का कार्य प्रभावित हुआ है। वहीं अब कोल वासरी के विस्तार किए जाने की अनुमति से उसका दायरा बढ़ जाएगा और आने वाले दिनों में क्षेत्र में प्रदूषण भी बढ़ेगा। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि आज उनके क्षेत्र में कोलवासरी विस्तार का विस्तार हो रहा है। इसका विरोध नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कई क्षेत्र इससे प्रभावित होंगे। ऐसे में इसका विरोध सभी को करना चाहिए।

फिल कोल बेनिफिकेशन की जनसुनवाई का होगा पुरजोर विरोध
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
