scriptThree bike riders killed in Basudev bus collision | बासुदेव बस की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत | Patrika News

बासुदेव बस की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

locationरायगढ़Published: Nov 08, 2022 08:44:25 pm

Submitted by:

CHITRANJAN PRASAD

ठोकर मारने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलटी
0 बस में सवार १९ यात्री हुए घायल, सभी का उपचार जारी

raigarh
बासुदेव बस की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
रायगढ़/घरघोड़ा. रायगढ़ से यात्री लेकर जा रहा बासुदेव बस के चालक ने अमलीडीह के पास सामने आ रहे एक बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारते हुए आगे जाकर पलट गई, इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तो तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई है। वहीं बस में सवार १९ यात्री घायल हो गए हैं, जिनका उपचार घरघोड़ा अस्पताल में चल रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अमलीडीह के पास मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे के आसपास बाइक में सवार होकर तीन युवक आ रहे थे, इसी दौरान बासुदेव बस क्रमांक सीजी-१३ डी-७५०0 रायगढ़ से अंबिकापुर यात्रियों को लेकर जा रही थी, जिससे बस की गति अधिक होने के कारण बस चालक ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे जमडबरी निवासी एचएफ डिलक्स बाइक क्रमांक सीजी-१३ एच-९७१० में सवार मनोज राठिया पिता इंदर कुमार राठिया (१८ वर्ष) और दुर्गेश राठिया पिता धन सिंह राठिया (16 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रकाश मांझी पिता छबिराम मांझी (18) को गंभीर चोट होने के कारण उसे तत्काल रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया, जहां शाम को उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई है। वहीं बस बाइक सवारों को ठोकर मारते हुए आगे जाकर पलट गई थी, जिससे बस में सवार १९ यात्रियों के साथ दो बच्चे भी घायल हो गए थे। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह और पूंजीपथरा थाना प्रभारी केके सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कुछ यात्रियों को तो प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन पांच-छह यात्रियों को गंभीर चोट लगाने के कारण उनका उपचार जारी है। साथ ही पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा ३०४ ए के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।
मेला देखकर लौट रहे थे ग्रामीण
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि घरघोड़ा क्षेत्र के भेंडरा में कार्तिक पूर्णिमा पर मेला लगा हुआ है, जिससे जमडबरी निवासी तीनों ग्रामीण मेला देख कर वापस लौट रहे थे। वहीं बताया जा रहा है कि यहां मेला पूरी रात चलता है, जिससे हो सकता है, रात भर जगने के कारण बाइक चालकों को नींद आ गई होगी जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
अनियंत्रित गति से चल रही थी बस
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि रायगढ़ से यात्री लेकर जा रही बासुदेव बस की गति काफी तेज थी, जिसके चलते चालक ने बस पर काबू नहीं कर पाया और पहले बाइक सवारों को ठोकर मारा फिर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। वहीं बताया जा रहा है कि रायगढ़ से पूंजीपथरा तक सडक़ें बेहद खराब होने के कारण इधर धीमी गति से चलती है, लेकिन जैसे ही अच्छी सडक़ें आती है बस चालक समय पर पहुंचने के लिए गति बढ़ा देते हैं, जिसके चलते आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं।
वर्जन
अमलीडीही में बस और बाइक में टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं बस में सवार १९ लोग घायल हुए थे, जिसे घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया है।
कृष्णकांत सिंह, थाना प्रभारी, पूंजीपथरा
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.