अधिकारियों के नाम से शिकायत
शिकायत में बकायदा इस बात को बताया गया है कि उक्त वर्ष में खरसिया क्षेत्र में रेंजर के रूप में छोटेलाल डनसेना पदस्थ थे जो कि वर्तमान में रायगढ़ रेंजर के रूप में कार्यरत है। चेक में दस्तखत भी उक्त रेंजर का होना बताया जा रहा है।
वर्सन
मुझे याद नहीं है कि डबरी खुदवाया था या नहीं। अगर चेक जारी हुआ है तो बीट गार्ड के प्रमाणीकरण के बाद ही चेक जारी हुआ होगा।
छोटेलाल डनसेना, रेंजर रायगढ़
वर्सन
हां इस मामले में शिकायत की जांच के लिए मुझे पत्र मिला है लेकिन मै न तो शिकायत देखा हूं न ही जांच शुरू किया हूं। जांच के बाद ही इसमें कुछ बता पाऊंगा।
आरआर पैंकरा, एसडीओ वन मंडल रायगढ़
शिकायत में बकायदा इस बात को बताया गया है कि उक्त वर्ष में खरसिया क्षेत्र में रेंजर के रूप में छोटेलाल डनसेना पदस्थ थे जो कि वर्तमान में रायगढ़ रेंजर के रूप में कार्यरत है। चेक में दस्तखत भी उक्त रेंजर का होना बताया जा रहा है।
वर्सन
मुझे याद नहीं है कि डबरी खुदवाया था या नहीं। अगर चेक जारी हुआ है तो बीट गार्ड के प्रमाणीकरण के बाद ही चेक जारी हुआ होगा।
छोटेलाल डनसेना, रेंजर रायगढ़
वर्सन
हां इस मामले में शिकायत की जांच के लिए मुझे पत्र मिला है लेकिन मै न तो शिकायत देखा हूं न ही जांच शुरू किया हूं। जांच के बाद ही इसमें कुछ बता पाऊंगा।
आरआर पैंकरा, एसडीओ वन मंडल रायगढ़