scriptपेड़ के नीचे आराम कर रही महिलाओं पर आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली, तीन की मौत | Three killed, four injured in lightning strike in Raigarh | Patrika News
रायगढ़

पेड़ के नीचे आराम कर रही महिलाओं पर आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली, तीन की मौत

खेती कार्य निपटाने व खाना खाने के बाद पेड़ के नीचे आराम कर रही गांव की महिलाएं गाज की चपेट में आ गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके में मौत हो गई तो चार अन्य घायलों को सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है।

रायगढ़Aug 16, 2020 / 07:26 pm

Ashish Gupta

lightning in janjgir news

बारिश से बचने को रुके थे मंदिर में, मौत बनकर गिरी बिजली, एक की मौत, 5 घायल

रायगढ़. खेती कार्य निपटाने व खाना खाने के बाद पेड़ के नीचे आराम कर रही गांव की महिलाएं गाज की चपेट में आ गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके में मौत हो गई तो चार अन्य घायलों को सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है।
बता दें कि इन दिनों खेती किसानी का काम चल रहा है। सारंगढ़ के हरदी गांव की निवासी ननकी नोनी पति मंगलू टंडन उम्र 50 वर्ष, शशि महंत पति अमीर दास महंत उम्र 40 वर्ष, विनीता जांगड़े पिता मनोज जांगड़े उम्र 20 वर्ष सहित अन्य खेत की ओर गए थे। कृषि कार्य करने के बाद दोपहर में खानाखाने के बाद पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। तभी एकाएक मौसम खराब हुई और गाज के चपेट में आने से उक्त तीनों महिला की मौके पर मौत हो गई।
इनके अलावा परमेश्वरी यादव पति हीरालाल यादव उम्र 40 वर्ष, उर्मिला टंडन पति अर्जुन टंडन उम्र 50 वर्ष, गैस बाई जांगड़े स्वर्गीय मनोज जांगड़े आयु 40 वर्ष, संतोषी महंत पति रामदास महंत उम्र 37 वर्ष घायल हो गए। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में जारी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम चंद्रकांत वर्मा तहसीलदार जेआर शतरंज और सारंगढ़ थानेदार आशीष वासनिक मौके पर पहुंच कर वहां की सारी व्यवस्थाएं संभाली और तत्काल एंबुलेंस मंगा कर मृत महिलाओं को एंबुलेंस में रखवा सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किए।

Home / Raigarh / पेड़ के नीचे आराम कर रही महिलाओं पर आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली, तीन की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो