Train हादसा : एक मालगाड़ी का ब्रेक हुआ फेल, दूसरे मालगाड़ी को ठोंका
एक दर्जन से अधिक बोगी हुई बेटपरी
मालगाड़ी के गार्ड ने डिब्बा से कूद कर बचाई जान
जामगांव रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
रायगढ़
Published: March 28, 2022 07:55:01 pm
रायगढ़. रायगढ़ के जामगांव रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी का बे्रक फेल होने पर बड़ा हादसा हुआ। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन तीन मालगाड़ी के एक दर्जन से अधिक बोगी एक दूसरे पर चढ़ गए और कई बोगियां बेपटरी हुई।
इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जामगांव रेलवे स्टेशन के छह नंबर लाइन में ओडिशा के झारसुगड़ा की ओर से आई मालगाड़ी बीसीएन गाजियाबाद खड़ी थी। इसी बीच ओडिशा के ही झारसुगड़ा की ओर से सरिया लेकर आ रही बीओआरएन कलमना को छह नंबर लाइन में रूकना था, लेकिन उसका ब्रेक फेल गया। इससे बीओआरएन कलमना ने बीसीएन गाजियाबाद को जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कलमना की कई बोगिया बीसीएन गाजियाबाद के बोगियों के ऊपर चढ़ गई। वहीं पांच नंबर लाइन पर एक कोयला लोड मालगाड़ी भी खड़ी थी। उक्त मालगाड़ी के करीब आधा दर्जन बोगियां भी बेपटरी हो गई। इस बात की जानकारी लगते ही विभाग में हड़कंप मच गया। इस बात की जानकारी लगते ही विभाग में हड़कंप मच गया। जामगांव के स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही रायगढ़ से विभागीय टीम मौके पर पहुंची और सुधार शुरू की।
डिब्बा से कूद कर गार्ड ने बचाई अपनी जान
छह नंबर लाइन में पहले से खड़ी मालगाड़ी का गार्ड भी अपने डिब्बे में मौजूद था। बताया जा रहा है कि ट्रेन यदि रूकती है तो उसकी स्प्रीड काफी धीमी हो जाती है, लेकिन सरिया लोड मालगाड़ी आई तो उसकी रफ्तार धीमी नहीं थी। ऐसे में खतरे को भांपते हुए गार्ड ने गार्ड डिब्बा से छलांग लगा दी। इससे गार्ड को मामूली चोंट आई है। उसके छलांग लगाने के बाद मालगाड़ी में टक्कर हुआ।
ब्रजराजनगर, रायगढ़ व बिलासपुर से पहुंची टीम
जामगांव में स्टेशन में दो मालगाडिय़ों के पीछे से टकराने की घटना हुई है। इस घटना में लगभग 18 वैगन बेपटरी हुई। अप व डाउन दोनों लाइन प्रभावित है। सूचना मिलते ही राहत कार्य के लिए ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से राहत गाडिय़ों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर हो गए हैं।

Train हादसा : एक मालगाड़ी का ब्रेक हुआ फेल, दूसरे मालगाड़ी को ठोंका
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
