script

पर्सनल आईडी से टिकट बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

locationरायगढ़Published: Aug 19, 2022 08:41:20 pm

Submitted by:

CHITRANJAN PRASAD

महापल्ली व जामगां में कंप्यूटर सेंटर के आड़ में बना रहे थे टिकट

raigarh

पर्सनल आईडी से टिकट बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। रेलवे पुलिस ने महापल्ली से दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कंप्यूटर सेंटर के नाम से टिकट की कालाबाजारी कर रहे थे। अवैध टिकट बुकिंग में इस्तेमाल किये गए कंप्यूटर जब्त कर लिए गए है। आरोपियों को रेलवे न्यायालयमें पेश किया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी को महापल्ली में टिकट दलाली की सूचना मिली। सूचना पर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अभियान चलाया गया, जिसके तहत उप निरीक्षक संजय कुमार एस, आरक्षक विजय खलखो, आरक्षक रणवीर सिंह द्वारा महापल्ली जामगा रोड़ में स्थित आदित्य कम्प्यूटर नामक दुकान के संचालक श्रीबछ गुप्ता, पिता-कालिया गुप्ता, उम्र-32 वर्ष, निवासी-डूमरपाली, थाना-चक्रधरनगर रायगढ़ को 01 नग पर्सनल यूजर आई.डी. से बनाई गई कुल 26 नग रेल ई-टिकट (पास्ट टिकट), जिसकी कुल कीमत 24 हजार 715 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा उक्त रेलवे ई-टिकटों को बनाने में उपयोग में लाये गये सीपीयू, मॉनीटर, माउस एवं मोबाईल फोन को जब्त कर आरोपी सहित रेसुब पोस्ट रायगढ़ लाया गया एवं उसके विरूद्ध धारा 143 रेलवे अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया।
दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
वहीं दूसरे मामले में महापल्ली जामगा रोड़ में स्थित विराट कम्प्यूटर नामक दुकान के संचालक दिनेश बिषी, पिता-मोहन बिषी 25 वर्ष, निवासी-महापल्ली थाना-चक्रधरनगर,रायगढ़ को 01 नग पर्सनल यूजर आई.डी. से बनाई गई कुल 50 नग रेल ई-टिकट (पास्ट टिकट), जिसकी कुल कीमत 12 हजार 35 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी द्वारा उक्त रेलवे ई-टिकटों को बनाने में उपयोग में लाये गये सीपीयू, मॉनीटर, माउस एवं मोबाईल फोन को जप्त करते हुए आरोपी आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां उसके खिलाफ धारा 143 रेलवे अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो