वन कर्मचारी संघ व फॉरेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन को हड़ताल समाप्त करने दो दिन का अल्टीमेटम
पीसीसीएफ के पत्र के बाद चल रहा विचार मंथन
रायगढ़। २१ मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वन कर्मचारी संघ और छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन के कारण वनों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। कमेटी के आश्वासन के बाद भी अपनी मांगों के लेकर अड़े दोो संगठनों को लेकर पीसीसीएफ ने दोनो संगठनों को पत्र लिखकर दो दिनों के भीतर आंदोलन समाप्त करने के लिए लिखा है। इस पत्र के बाद दोनो संगठनों में विचार मंथन का दौर शुरू हो गया है।
रायगढ़
Published: April 11, 2022 07:13:49 pm
विदित हो कि छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के बैनरतले १२ सूत्रीय मांग को लेकर तो वहीं छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन के बैनरतले ३ सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर है। वहीं वन क्षेत्रपाल संवर्ग के अधिकारी ५ अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कुलमिलाकर देखा जाए तो दोनो वर्ग के र्कचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण वनों की सुरक्षा भगवान भरोसे है जबकि गौर करनेवाली बात तो यह है कि गर्मी के मौसम में वनों में आगजनी की घटना काफी बढ़ जाती है इसके अलावा जंगली जानवर पानी की तलाश में आते हैं जिसके कारण इस दौरान वनकर्मियों को काफी अलर्ट रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में अनिश्चितकालीन अंांदोलन में इनके होने के कारण वनों में काफी नुकसान हो रहा है। वहींं पीसीसीएफ द्वारा जारी पत्र के अनुसार पिदले दिनों दोनो ही संगठन की मांग को लेकर बैठक में चर्चा हुआ जिसमें कई बिंदुओं पर आश्वासन दिया गया है। इसके बाद भी दोनो ही संगठन अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। जारी पत्र के अनुसार पीसीसीएफ ने दो दिवस के भीतर आंदोलन को समाप्त कर कार्य पर लौटने के लिए कहा है। इस पत्र के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारी विचार विमर्श कर रहे हैं। हांलाकि सोमवार देर शाम तक की स्थिति में किसी प्रकार का निर्णय सामने नहीं आया था और दोनो ही संघ आंदोलन समाप्त करने के मुड़ में नहीं दिख रहे थे।
कार्रवाई के मुड़ में शासन
दोनो ही संगठन जहां अपनी मांगो ंको लेकर आर-पार की लड़ाई के मुड़ में है यही कारण है कि २१ मार्च से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन आंदोलन अब तक जारी है। ऐसी स्थिति में बताया जा रहा है कि अब शासन भी अपने स्तर पर कार्रवाई की तैयारी में जुटा हुआ है।

वन मंडल रायगढ़
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
