नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सुबह-सुबह घटना की सूचना मिलने से गांव में पसरा मातम
रायगढ़
Published: May 16, 2022 08:25:26 pm
रायगढ़. सोमवार की सुबह ग्राम महका स्थित तालाब में दो सगे भाई नहाने के लिए गए हुए थे, इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए, घटना की सूचना मिलते ही दोनों किशोरों को पानी से निकलाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महका निवासी मुकेश शर्मा के पुत्र श्याम शर्मा (१२ वर्ष) और सागर शर्मा (१० वर्ष) सोमवार को सुबह करीब ८.४० बजे नहाने के लिए पनखतिया पार तालाब गए हुए थे, इस दौरान दोनों किशोर काफी देर तक तालाब में नहाते रहे इस दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए, इस दौरान इनको तैरने नहीं आने के कारण पानी में डूब गए, इस दौरान अन्य लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया, जिस पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर दोनों किशोरों को पानी से बाहर निकाला और उपचार के लिए खरसिया स्थित सिविल अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही खरसिया चौकी पुलिस सिविल अस्पताल पहुंच कर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
गर्मी से निजात पाने गए थे तालाब
गौरतलब हो कि इन दिनों जिले में तापमान काफी बढ़ गया है, जिसके चलते सभी लोग परेशान है, ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए श्याम और सागर दोनों तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे, लेकिन इस दौरान उन्हें पता नहीं चला और नहाते-नहाते गहरे पानी में उतर गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। अगर समय रहते किसी की नजर पड़ जाती तो जान बच सकती थी, लेकिन सुबह का समय होने के कारण वहां और कोई नहीं था, इस कारण यह हादसा हो गया।
गांव में पसरा मातम
सोमवार सुबह शार्मा परिवार के दो किशोरों के डूबने से मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। वहीं शर्मा परिवार के दो किशोरों की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
