scriptBreaking : ससुर को छोड़कर वापस घर लौट रहे दामाद को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला, मौक पर ही मौत | Unknowingly hit by accident, spot death | Patrika News

Breaking : ससुर को छोड़कर वापस घर लौट रहे दामाद को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला, मौक पर ही मौत

locationरायगढ़Published: Sep 22, 2018 04:06:22 pm

Submitted by:

Shiv Singh

कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम कुरमापाली मेन रोड की घटना, मर्ग कायम

कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम कुरमापाली मेन रोड की घटना, मर्ग कायम

कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम कुरमापाली मेन रोड की घटना, मर्ग कायम

रायगढ़. कोतरारोड थाना क्षेत्र के कुरमापाली मेन रोड में अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रपुर थाना क्षेत्र के सिरौली निवासी के रुप में हुई है। जो अपने मौसा ससुर को बघनपुर स्थित ससुराल छोडऩे के बाद अपने घर जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बघनपुर निवासी जगलाल विश्वकर्मा, अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके ससुराल चंद्रपुर के सिरौली गया था। बेटी से मिलने के बाद जब वो अपने वो घर जाने की तैयारी की। तब दामाद दुकालु विश्वकर्मा ने मौसा ससुर को बाइक से ही बघनपुर स्थित ससुराल छोडऩे की बात की। मौसा ससुर को बाइक से ससुराल छोडऩे के बाद दुकालु अपने घर आ रहा था। कोतरारोड थाना क्षेत्र के कुरमापाली मेन रोड में दुकाली की बाइक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। यह टक्कर सीधी लगी है या पीछे से।
यह किसी ने नहीं देखा। पर दुकालु सड़क पर गिर गया। वहीं कुछ दूरी पर उसकी बाइक गिरी पड़ी हुई थी। हादसे में दुकालु के सिर में गंभीर चोट लगी। जिसकी वजह से दुकालु की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कोतरारोड पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक की पहचान के में जुट गई।
Read more : पड़ोसी जिलों में भी विरोधी कांग्रेसियों को रोकने के हैं पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर हैं पुलिस की नजर

मुतक के पॉकेट में रखे मोबाइल से उसके अपनों की खोज शुरु। जिसके बाद उसके चंद्रपुर थाना क्षेत्र के सिरौली के होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने पीडि़त परिजनों को इस सड़क हादसे की सूचना दी। वहीं शव को पीएम के लिए मेकाहरा ले आई। जहां पीएम के बाद मृतक के शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की माने तो जांच उपरांत इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के आरोपी के खिलाफ जुर्म भी दर्ज किया जाएगा।

किसी सब्जी वाहन के होने की चर्चा
घटना स्थल से पुलिस को बैगन व अन्य सब्जियां बिखरी हुई मिली है। जिससे इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाइक सवार दुकालु को किसी सब्जी वाहन ने ठोकर मारी है। विदित हो कि उसे रास्ते बड़ी संख्या में पीकप चालक, सब्जी की खेप लेकर पंटेलपाली स्थित सब्जी मंडी में लेकर आते हैं। ऐसे में, पुलिस सब्जी मंडी पहुंच कर भी इस मामले की विवेचना की बात कह रही है।


हेलमेट होता तो शायद बच जाती जान
बाइक सवार दुकालु की मौत की वजह सिर में आई गंभीर चोट है। जो हादसे की तस्वीर के साथ स्थानीय लोग भी बता रहे हैं। घटना के दौरान दुकालु, बगैर हेलमेट के ही बाइक को चला रहा था। अगर उसके पास बाइक होती तो सिर में गंभीर चोट लगने की संभावनाएं कम होती। वहीं शायद मृतक की जान को भी बचाया जा सकता था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो