बेटा पैदा नहीं होने पर पत्नी को किया प्रताडि़त, महिला ने कर ली खुदकुशी
दूसरी घटना में घरेलु बात में विवाहिता को करते थे प्रताडि़त
सारंगढ़ और सरिया थाना क्षेत्र की है घटना
रायगढ़
Published: April 07, 2022 07:42:09 pm
रायगढ़. दो अलग-अलग घटनाओं में महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपियों पर अपराध दर्ज किया गया है। एक घटना सारंगढ़ की तो दूसरी सरिया थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना सारंगढ़ की है। इसमें मृतिका नव विवाहिता लकेश्वरी जांगडे पति खगेश जांगडे उम्र 21 वर्ष साकिन पचपेडी की मृत्यु आग से जलने से आत्महत्या करने की जांच कार्यपालिक दण्डाधिकारी नायब तहसीलदार सारंगढ के द्वारा शव पंचनामा कार्रवाई की गई। जांच पर पाया गया कि मृतिका के पति खगेश जांगडे के द्वारा शादी के बाद से हमेशा शराब पीकर छोटी छोटी घेरलू और पुत्र नहीं हो रहा है कहकर हमेशा मारपीट कर प्रताडि़त करता रहता था। पति खगेश जांगडे के द्वारा हमेशा शराब पीकर मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताडि़त करने एवं आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के कारण लकेश्वरी जांगडे बीते ७ मार्च 2022 की दोपहर अपने स्वयं के शरीर में मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। आरोपी खगेश जांगडे पर थाना सारंगढ़ में धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
वहीं दूसरी घटना की जांच पर पाया गया कि मृतिका प्रतिमा चौहान पति हीरालाल चौहान उम्र 19 वर्ष साकिन अमेरी थाना सरिया जिला को उसका पति हीरालाल चौहान पिता स्व. मधुलाल चौहान उम्र 24 वर्ष साकिन अमेरी तथा मृतिका की सास हेमकुंवर चौहान पति स्व. मधुलाल चौहान उम्र 55 वर्ष साकिन अमेरी घरेलू बात को लेकर परेशान एवं प्रताडि़त करते थे। पति व सास की प्रताडऩा से क्षुब्ध जिससे प्रतिमा चौहान क्षुब्ध होकर बीते 11 नवंबर 2021 की सुबह अपने मकान में स्वयं के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली थी। ईलाज दौरान 14 नवंबर २०२१ को जिंदल अस्पताल रायगढ में मौत हो गई। जांच पर मृतिका के पति व सास के विरूद्ध अपराध धारा 306, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । दोनों आरोपी फरार हैं।

बेटा पैदा नहीं होने पर पत्नी को किया प्रताडि़त, महिला ने कर ली खुदकुशी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
