युवक ने किया प्रेम विवाह शादी के 6 साल बाद, पत्नी से भर गया मन तो पति कर रहा मारपीट
वहीं अपनी पत्नी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा है। जिससे तंग आकर पीडि़ता ने घटना की रिपोर्ट थाने में की

रायगढ़. कोतवाली थाना(Kotwali police station) क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने एक युवती से पहले प्रेम विवाह(love marriage) किया। वहीं दो बच्चे हो जाने के बाद अब आरोपी युवक दूसरी शादी(marriage) करने की बात कह रहा है। वहीं अपनी पत्नी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा है। जिससे तंग आकर पीडि़ता ने घटना की रिपोर्ट थाने में की है। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया दुर्गा सोनी पूछापारा में अपने परिवार के साथ रहती है। पूछापारा निवासी सोनू ऊर्फ अनिल सोनी ने वर्ष 2013 में दुर्गा सोनी के साथ चंन्द्रपुर मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दुर्गा अपने ससुराल में थी। वर्तमान में इसके दो बच्चे अंजू सोनी (4) व लड़का शनि 3 वर्ष का है। पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी का दाम्पत्य जीवन सही चल रहा था, लेकिन दो माह पूर्व से दुर्गा का पति उसे नहीं रखूंगा दूसरी लड़की लाउंगा कह कर शराब पीकर झगड़ा करता है। वहीं दुर्गा के साथ-साथ बच्चों को भी मारपीट करता है। 28 जून की रात घर में सब्जी नहीं होने पर दुर्गा अपने पति से रुपए मांगी तो भड़क गया और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का व डंडा से दुर्गा के साथ मारपीट किया। जिससे पीडि़ता को काफी चोट आई है। घटना के बाद दुर्गा की मां उसके घर बच्चों को लेने आई तो आरोपी सोनू अपनी सास गंगा बाई के साथ भी डंडा से मारपीट किया। जिससे गंगा बाई के कान के पास से काफी खून बहा। ऐसे में पीडि़ता ने घटना की रिपोर्ट थाने में की, जहां पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Raigarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज