scriptथाने पहुंचकर कहा- मर गई, वो शराब पीकर मर गई, पीएम रिपोर्ट आया तो पुलिस रह गई हैरान, पढि़ए पूरी खबर… | Wife's killer arrested | Patrika News

थाने पहुंचकर कहा- मर गई, वो शराब पीकर मर गई, पीएम रिपोर्ट आया तो पुलिस रह गई हैरान, पढि़ए पूरी खबर…

locationरायगढ़Published: Apr 27, 2018 01:57:03 pm

Submitted by:

Shiv Singh

-पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने मृतिका के पसली का टूटना, छाती एवं पेट में गंभीर चोंट आना तथा आग से चेहरा जल जाना बताया।

थाने पहुंचकर कहा- मर गई, वो शराब पीकर मर गई, पीएम रिपोर्ट आया तो पुलिस रह गई हैरान, पढि़ए पूरी खबर...
रायगढ़. अत्याधिक शराब सेवन करने से पत्नी की मौत होने की सूचना देने वाला पति ही अपनी पत्नी की हत्या का आरोपी निकला। उक्त खुलासा पीएम रिपोर्ट के आधार पर हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि महिला की हत्या होली के दिन उसके पति के द्वारा की गई थी। ये बात पुलिस की जांच में सामने आई है।
यह भी पढ़ें
बादपाली गांव में मिला भालू का शव, पास जाकर देखा तो वन विभाग के अधिकारियों के उड़ गए होश…

3 मार्च 2018 को बनऊ उरांव पिता सम्मत उरांव उम्र 45 वर्ष निवासी जुनवानी थाना चक्रधरनगर पहुंचा। पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बरादानी उरांव उम्र 40 वर्ष की मौत 2 मार्च को होली त्यौहार के दिन अत्यधिक शराब पीने से हो गई है। ऐसे में पुलिस ने पति द्वारा दिए गए इस सूचना के आधार पर मर्ग कायम कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच दौरान शव पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस हैरान रह गई। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने मृतिका के अंतरअंग पसली का टूटना, छाती एवं पेट में गंभीर चोंट आना तथा आग से चेहरा जल जाना बताया। साथ ही इसे प्रकृति होमी साईडल होना लेख किया गया है।
यह भी पढ़ें
जोगी कांग्रेस का दावा, अधिकारियों ने सीएम कार्यालय को किया गुमराह, जानिए क्या है मामला


इसके बाद पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की तथा गवाहों के कथन , परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर मर्ग जांच पर मृतिका के पति बनउ उरांव द्वारा स्वंय अपनी पत्नी को मारपीट कर हत्या करने एवं झूठी सूचना देना पाया गया । मर्ग जांच पर से आरोपी बनऊ उरांव पिता सम्मत उरांव उम्र 45 वर्ष निवासी जुनवानी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो