पुत्र वियोग में महिला ने की खुदकुशी
महिला ने पुत्र वियोग में कीटनाश दवा का सेवन कर खुदकुशी कर ली ।
रायगढ़
Published: March 05, 2022 08:28:26 pm
रायगढ़. एक महिला ने पुत्र वियोग में कीटनाश दवा का सेवन कर खुदकुशी कर ली । मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम आमापाल निवासी फुल कुंवर पति कनेर सिंह सिदार (५० वर्ष) शुक्रवार को दोपहर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर कीटनाशक का सेवन कर ली, इस दौरान अन्य परिजनों ने देखा कि जब वह काफी देर तक दरवाजा नहीं खोली तो दरवाजा तोडऩे लगे, इस दौरान महिला ने किसी तरह दरवाजा खोली और गिर कर अचेत हो गई। ऐसे में परिजनों ने देखा कि उसके हाथ में कीटनाशक का खाली सीसी पड़ी हुई थी, जिससे महिला को उपचार के लिए शुक्रवार को दोपहर करीब २ बजे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शनिवार को सुबह करीब ८ बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी, इसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतिका के परिजनों ने बताया कि करीब चार माह पहले मझला बेटा किसी लडक़ी के साथ घर छोडक़र चला गया है, ऐसे में लडक़े के घर नहीं आने से वह हमेशा परेशान रहती थी। साथ ही उसे घर बुलाने के लिए बोलती रहती, लेकिन उसका बेटा कहां है इसकी जानकारी नहीं होने से नही बुला पा रहे थे, इसी बात से परेशान होकर महिला ने कीटनाशक का सेवन कर ली है।

पुत्र वियोग में महिला ने की खुदकुशी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
