केबीसी की लॉटरी के नाम पर किसान से 1.07 लाख रुपए ठगे
- कांकेर में बकरी चराने वाला बना शिकार
- 25 लाख की लॉटरी लगने का किया था कॉल
- धान बेचने की रकम गंवा बैठा

raipur/ कांकेर. अंतागढ़ थाना क्षेत्र में बकरी चराने वाला एक किसान केबीसी में 25 लाख की लॉटरी के चक्कर में 1.07 लाख की ठगी का शिकार हो गया। ठगी का आभास होने पर शनिवार को कोतवाली पहुंचकर पीडि़त ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार पुसाघाटी अंतागढ़ निवासी महारू राम मंडावी पिता सनवरू राम ने बताया कि वह खेती-किसानी करता है। बाकी समय बकरी चराता है। 11 फरवरी को उसके मोबाइल पर फोन आया, सामने वाले ने बोला वह केबीसी का कर्मचारी है। किसान की केबीसी में 25 लाख की लॉटरी लगी है। चेक काटने के नाम पर 16 हजार की मांग की। लॉटरी में लगे 25 लाख की लालच में आकर 12 फरवरी को फ्रॉड करने वाले द्वारा बताए गए खाता क्रमांक में ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर पीडि़त ने पैसा जमा करा दिया।
दूसरे दिन फ्रॉड करने वाले ने अलग-अलग टैक्स के लिए अलग-अलग दिन 10 हजार, 20,200, 20 हजार, 16 हजार और 25 हजार जमा करने के लिए कहा और यह पैसा किसान ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से जमा कर दिया। 24 फरवरी को 30 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा तो किसान को ठगी का आभास हो गया। पीडि़त ने बताया कि उसने एक लाख का धान बेचा था। बाकि पैसा ब्याज पर लिया था। वह ठगी का शिकार हो गया। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज