scriptआचार संहिता के दिन 1 लाख 34 हजार प्रचार सामग्री हटाई, अब अगर किसी ने चिपकाया पोस्टर तो.. | 1 lakh 34 thousand promotional poster removed on code of conduct day | Patrika News

आचार संहिता के दिन 1 लाख 34 हजार प्रचार सामग्री हटाई, अब अगर किसी ने चिपकाया पोस्टर तो..

locationरायपुरPublished: Oct 09, 2018 06:44:52 pm

आचार संहिता के दिन 1 लाख 34 हजार प्रचार सामग्री हटाई, अब अगर किसी ने चिपकाया पोस्टर तो..

Chhattisgarh news

आचार संहिता के दिन 1 लाख 34 हजार प्रचार सामग्री हटाई, अब अगर किसी ने चिपकाया पोस्टर तो..

रायपुर. आचार संहिता लगने के पहले दिन चुनाव आयोग ने प्रदेश भर में 1 लाख 34 हजार 578 राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटवा दिया है। इसमें 74 हजार 645 पोस्टर और बैनर, 41 हजार 642 वालपेंटिग और 18 हजार 291 झंडे शामिल हैं। इसे शासकीय और अर्धशासकीय स्थानों पर लगाया गया था। चुनाव आयोग द्वारा इसे हटाने के निर्देश दिए गए थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब मुख्य चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों से पोस्टर बैनर हटाया जाएगा। इसे दोबारा चस्पा करने पर चुनावी खर्च के साथ जोडा़ जाएगा। बलपूर्वक किसी के मकान-दुकान अथवा अन्य स्थानों में लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। शिकायत मिलने पर इसे तुरंत उतरवाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की है। आचार संहिता लगने के बाद तबादलों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। लेकिन, जिनके आदेश पहले हो चुके है और रिलीव नहीं होने पर वह यथास्थान बने रहेंगे।

राजनीतिक दलों के साथ बैठक में खर्च पर बात
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इसमें लेकर निर्वाचन व्यय के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए। अधिकारियों ने बताया, उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च का रोजाना हिसाब
होगा। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वेबसाईट में जारी की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो