scriptलापरवाही के चलते 10 लाख उपभोक्ता हाफ बिजली बिल योजना से बाहर | 1 million consumer half electricity bill out of plan due to negligence | Patrika News

लापरवाही के चलते 10 लाख उपभोक्ता हाफ बिजली बिल योजना से बाहर

locationरायपुरPublished: Feb 29, 2020 07:51:24 pm

Submitted by:

CG Desk

0 समय पर बिल जमा नहीं किया, सब्सिडी से हुए वंचित0 योजना का फायदा लेने अब लगा रहे अधिकारियों के चक्कर

लापरवाही के चलते 10 लाख उपभोक्ता हाफ बिजली बिल योजना से बाहर

लापरवाही के चलते 10 लाख उपभोक्ता हाफ बिजली बिल योजना से बाहर

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा अपभोक्ता अपनी लापरवाही के चलते हाफ बिल योजना का लाभ नहीं ले पाए है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 57 लाख उपभोक्ताओं में से 46 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ा था। 46 लाख उपभोक्ताओं में से केवल 35 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। शेष उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं कर पाने की वजह से इस योजना से वंचित हो गए हैं। विभागीय अधिकारियों की माने तो रायपुर के 75 हजार उपभोक्ताओं को हाफ बिल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

हाफ बिल योजना के नियम
राज्य सरकार के निर्देशानुसार बिजली कंपनी के अधिकारी घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट खपत आने पर आधी बिजली बिल का भुगतान लेते हैं। एक साल से इस योजना का फायदा उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।

फैक्ट फाइल
बीपीएल – 19 लाख 77 हजार 768

डीएलएफ – 27 लाख 55 हजार 85
एनडीएलएफ – 3 लाख 33 हजार 306

कृषि – 4 लाख 33 हजार 838
उद्योग – 34 हजार 247
स्ट्रीट लाइट – 7 हजार 278
वाटर वर्क – 25 हजार 782

अस्थाई कनेक्शन – 1 लाख 38 हजार 458

वर्जन
हाफ बिजली बिल योजना का लाभ अब तक 35 लाख लोगों को मिल रहा है। 10 लाख ऐसे घरेलू उपभोक्ता हैं, जिन्होंने समय पर बिजली बिल नहीं जमा किया या अन्य भुगतान बकाया है, उन्हें लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं का समय पर बिजली बिल का भुगतान करना अनिवार्य है।
मो. अब्दुल कैसर हक, एमडी, बिजली कंपनी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो