script1 Rupee Clinic Service checkup camp organized in the police station | 1 Rupee Clinic Service: इस क्लिनिक सेवा के तहत महज एक रूपए में होता है इलाज, गरीबों के लिए बना वरदान | Patrika News

1 Rupee Clinic Service: इस क्लिनिक सेवा के तहत महज एक रूपए में होता है इलाज, गरीबों के लिए बना वरदान

locationरायपुरPublished: Dec 25, 2022 04:37:02 pm

Submitted by:

CG Desk

One Rupee Clinic Service: 1 रुपया क्लिनिक के तहत थाना मौदहापारा पुलिस स्टेशन में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें थाना के सभी वरिष्ट पुलिस अधिकारियों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया।

पुलिस अधिकारियों का किया गया स्वास्थय परीक्षण
पुलिस अधिकारियों का किया गया स्वास्थय परीक्षण

1 Rupee Clinic Service : यूं तो भारत में कई तरह की मुफ्त सेवाएं शुरू की गई हैं जिनमें से अस्पताल सेवा मुख्य है। लेकिन सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज की सेवा मिलने के बाद भी हर साल बड़ी संख्यां में लोग उचित इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं। सरकार द्वारा इतनी सारी योजनाओं की शुरुआत करने के बाद भी बीमारी की वजह से लोगों की मौत हो जाना विडम्बना का विषय है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.