scriptपहली बार 24 घंटे में 10,310 संक्रमित, रायपुर में सर्वाधिक 3302 मरीज, 53 मौतें | 10,310 infected in 24 hours for first time in CG, 3302 cases in Raipur | Patrika News

पहली बार 24 घंटे में 10,310 संक्रमित, रायपुर में सर्वाधिक 3302 मरीज, 53 मौतें

locationरायपुरPublished: Apr 08, 2021 01:15:08 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बीते 24 घंटे में 10,000 का आंकड़ा पार करते हुए 10,310 जा पहुंचा। यह पहली बार है जब पूरे कोरोनाकाल में एक दिन में इतने मरीज मिले हों।

Chhattisgarh Corona Update

Chhattisgarh Corona Update: स्टेशन में शुरू नहीं हुई RT-PCR जांच, यात्री बेधड़क आ-जा रहे

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना (Coronavirus Cases in Chhattisgarh) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बीते 24 घंटे में 10,000 का आंकड़ा पार करते हुए 10,310 जा पहुंचा। यह पहली बार है जब पूरे कोरोनाकाल में एक दिन में इतने मरीज मिले हों। महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य है, जहां बुधवार को सर्वाधिक मरीज रिपोर्ट हुए और बीते कई दिनों से होते आ रहे हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा 3302 मरीज मिले, जबकि दुर्ग में 1664 मरीज। राज्य में लगातार दूसरे दिन 53 मौतें दर्ज हुईं, जिनमें अकेले 27 मौतें रायपुर में हुईं।
यह भी पढ़ें: दूसरी लहर ने छत्तीसगढ़ में ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, एक दिन में पहली बार मिले इतने ज्यादा मरीज

जानकारी के मुताबिक वन मंत्री मो. अकबर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वे होम आईसोलेशन में हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग लगातार टेस्ट बढ़ रहा है। मंगलवार को जहां 47 हजार से अधिक टेस्ट हुए तो बुधवार को 43,289 टेस्ट। स्पष्ट है कि जितने ज्यादा टेस्ट होंगे, उतने मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होगी। विभाग 50 हजार टेस्ट रोजाना करने की तैयारी में जुटा हुआ है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एक दिन में संक्रमित की संख्या 12-13 हजार तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर हुए बड़े बदलाव: कोरोना संक्रमण के बीच ऐसे होंगे एग्जाम, गाइडलाइन जारी

ठीक एक महीने पहले 8 मार्च से कोरोना पकड़ी थी रफ्तार, क्या कुछ बदला-
रिकवरी रेट लुढ़का- महीनेभर पहले मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97 प्रतिशत तक जा पहुंची थी। मगर,आज गिरते हुए 84 प्रतिशत पर आ गई है।
संक्रमण दर बढ़ा- मार्च के पहले हफ्ते में संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत थी। अप्रैल के पहले हफ्ते में यह 24.4 प्रतिशत जा पहुंची है।
मृत्युदर कम, मगर मौतें ज्यादा- टेस्ट बढ़ने की वजह से भले ही मृत्युदर 1.2 प्रतिशत से कम हुई हो, मगर मौतें पहले के मुकाबले ज्यादा हो रही है।
यह भी पढ़ें: शादी के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर मैरिज हॉल होंगे सील

मरने वालों में 35 की उम्र 50 से अधिक
प्रदेश में लोग इस जानलेवा बीमारी से अपने को खोते चले जा रहे हैं। लगातार दूसरे दिन 53 मौतें रिपोर्ट हुईं, जिनमें सबसे ज्यादा 27 मौतें रायपुर में हुईं।मंगलवार को रायपुर में 26 लोग कोरोना से लड़ते-लड़ते जंग हार गए थे। 53 में 35 की उम्र 50 से अधिक थी, यानी 67 प्रतिशत।

बीते हफ्तेभर में-
तारीख- संक्रमित मिले- मौतें
1 अप्रैल- 4617- 34
2 अप्रैल- 4174- 43
3 अप्रैल- 5818- 36
4 अप्रैल- 5250- 36
5 अप्रैल- 7302- 44
6 अप्रैल- 9921- 53
7 अप्रैल- 10310- 53

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 396579
एक्टिव- 58,883
डिस्चार्ज- 333227
मौतें- 4469
टेस्ट- 42,289

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो