scriptपहलवानों के दाव-पेंचों ने किया रोमांचित | Wrestlers' claims-panches have thrilled | Patrika News

पहलवानों के दाव-पेंचों ने किया रोमांचित

locationसवाई माधोपुरPublished: Mar 24, 2017 09:24:00 pm

Submitted by:

rakesh verma

ग्राम पंचायत बालेर की ओर से अष्टभुजा माता मेले के अंतिम दिन शुक्रवार को कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। कुश्ती में पहलवानों के दाव-पेंच देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग जुटे।

Wrestlers' claims-panches have thrilled

Wrestlers’ claims-panches have thrilled



खण्डार . ग्राम पंचायत बालेर की ओर से अष्टभुजा माता मेले के अंतिम दिन शुक्रवार को कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। कुश्ती में पहलवानों के दाव-पेंच देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग जुटे।
कुश्ती दंगल में विभिन्न नकद इनामों की कई कुश्ती हुई। इसमें जीत के लिए पहलवानों ने कई दाव-पेंच दिखाए। कई दावों पर तो दर्शक भी रोमांचित होकर तालियां बजाते नजर आए। दंगल में हरियाणा का पहलवान उमेश दंगल केसरी रहा। सपोटरा का आशीष दूसरे और भरतपुर का प्रमोद तीसरे स्थान पर रहा। मेले के समापन समारोह में प्रधान मनोरमा शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आस्था के साथ भाईचारा भी बढ़ता है। इस दौरान प्रधान ने अष्टभुजा माता मंदिर प्रांगण मे ५ लाख की लागत से लगी इंटर लॉकिंग टाइल्स के कार्य का लोकार्पण किया। मेले के अंतिम दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की। सरपंच पार्वती देवी ने अतिथियों का स्वागत किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो