script

अगर आपके भी इन बैंकों में है अकाउंट तो पढ़े ये खबर, ये 10 बड़े बदलाव का होगा ग्राहकों पर असर

locationरायपुरPublished: Apr 01, 2019 04:17:41 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

अगर आपके भी इन बैंकों में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल दो बैंकों के विलय से ग्राहकों पर भी असर होगा

bank of baroda

अगर आपके भी इन बैंकों में है अकाउंट तो पढ़े ये खबर, ये 10 बड़े बदलाव का होगा ग्राहकों पर असर

रायपुर. अगर आपके भी इन बैंकों में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, देना बैंक और विजया बैंक का विलय आज बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हो गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। विलय के बाद देना बैंक और विजया बैंक की शाखाएं बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखाओं के तौर पर ही काम करेंगे।इन बैंकों के विलय के बाद ग्राहकों पर भी असर होगा:


इन बैंकों के विलय के बाद ग्राहकों पर होगा असर

1. आपको बता दे इन बैंकों की विलय इनकी खस्ता हालत को सुधारने के लिए किया जा रहा है।

2. तीनों बैंकों के विलय से पुराने पासबुक, चेकबुक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, खाता नंबर आदि चीजें बदल जाएंगी। लेकिन इससे आपके खातों में जमा रुपयों पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।

3. जब तक नए बैंक की कोई जानकारी नहीं मिल जाती तब तक आप पुराने खाते और एटीएम कार्ड को पुराने तरीके से ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. बैंक का नाम बदलने के कारण ग्राहकों की शाखाओं के IFSC कोड भी बदल जाएंगे।

6. तीनों बैंकों के विलय होने से कस्टमर को पहले से बेहतर फोन बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिल पाएगी।

7. जिन ब्याज दरों पर वीइकल लोन, होम लोन, पर्सनल लोन आदि लिए गए हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा।

8. फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) या रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं होगा।

9. SIP या लोन EMI के लिए ग्राहकों को नया कंस्ट्रक्शन फॉर्म भरना पड़ सकता है।

10. मर्जर की औपचारिकता पूरी होने में 6 माह से अधिक का वक्त लगेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो