script108 Express became 'Sanjivani' for more than 12 thousand patients | 12 हजार से भी अधिक मरीजों के लिए 'संजीवनी' बनी 108 एक्सप्रेस | Patrika News

12 हजार से भी अधिक मरीजों के लिए 'संजीवनी' बनी 108 एक्सप्रेस

locationरायपुरPublished: Jan 08, 2023 05:09:04 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

108 संजीवनी एक्सप्रेस के द्वारा ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से ऑक्सीजन सपोर्ट पर अपोलो हॉस्पिटल पहुंचाया गया। राहुल सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाना 108 कर्मियों के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं थी। क्योंकि विगत 104 घण्टे से राहुल सुरंग में फंसा हुआ था। 108 की टीम ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा और सेवा भाव के साथ किया।

bb.jpg

जांजगीर-चांपा. 108 की सेवा अपने नाम के अनुरूप ही जिलेवासियों को निरंतर त्वरित आपाकालीन सेवा प्रदान कर अपने संजीवनी नाम को सार्थक कर रही है। बीते वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर के दौरान जांजगीर-चांपा में 12713 लाभार्थियों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की त्वरित आपातकालीन सेवा का लाभ मिला। इसमें कोरोना महामारी के 51, आरटीए केस 1716, प्रेग्नेंसी 841, सुसाइड अटेम्ट 76, कार्डियक 1, पाइजनिंग 622, एनिमल बाइट 311 एवं अन्य जिनमें बेहोशी, डिहाइड्रेशन, फ्रेक्चर बर्न असॉल्ट, बैक पेन, सिर दर्द सहित अन्य बीमारियों के 9095 केस शामिल हैं। संचालन करने वाली संस्था जेएईएस द्वारा बताया गया कि 15 एम्बुलेंस के माध्यम से जिलेवासियों को बेहतर आपात कालीन सेवा दी जा रही है। इसमें से 1 एम्बुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली है। यह बेहद खास एम्बुलेंस में मॉनिटर, डी फिब्रिलेटर, सिरिंज पम्प, लेरेन्जो स्कोप और वेंटिलेटर जैसे अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से लैस है। किसी भी क्रिटिकल परिस्थिति में मरीज को हॉस्पिटल लाने के दौरान उनकी जान बचाने में यह एम्बुलेंस काफी मददगार साबित हो रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.