script10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस बार आधे से भी कम स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा | 10th-12th exam time table released of CG open exam | Patrika News

10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस बार आधे से भी कम स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

locationरायपुरPublished: Sep 09, 2018 04:07:00 pm

10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस आधे से भी कम स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

Chhattisgarh Board exam

10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस बार आधे से भी कम स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से आयोजित अवसर परीक्षा में इस वर्ष छात्रों की संख्या में गिरावट आई है। बीते तीन वर्षों में अवसर परीक्षा में छात्रों की संख्या लाखों में रहती थी, लेकिन इस वर्ष सितंबर माह में होने वाली परीक्षा में छात्रों की संख्या 50 हजार के आकड़े को पार नहीं कर पाई है।
Read Also: SBI ATM से निकले 500 के फटे और नकली नोट, देखकर ग्राहक रह गए हैरान

10वीं की 19 सितंबर और 12वीं की 18 सितंबर से अवसर परीक्षा शुरू होनी है। दोनों परीक्षाएं 5 अक्टूबर तक चलेंगी। पिछले दिनों इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे। दसवीं की परीक्षा के लिए 28 हजार 224 छात्र और बारहवीं में 20 हजार 928 छात्रों के आवेदन जमा हुए हैं। माशिमं के अलावा सीबीएसइ या अन्य बोर्ड के छात्र भी इस परीक्षा में शामिल होंगे। कुछ दिनों पहले विलंब शुल्क के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई।
Read Also: पहली बार कोर्ट पहुंची दो बेटियां मां-बाप से लिपटकर फूट-फूटकर रोई, 32 साल बाद हुए एक

माशिमं या अन्य बोर्ड की परीक्षाओं में जिस विषय में छात्र पास हुए हैं, उसे छोड़कर फेल वाले विषयों की परीक्षा दे सकते हैं। ओपन स्कूल में कम से कम 3 विषय की परीक्षा में शामिल होना जरूरी है। परीक्षा पास करने के लिए 9 अवसर दिए जाते हैं। दूसरे बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्र यदि किसी विषय में पास हैं, तो ओपन स्कूल में भी संबंधित विषय में पास माना जाएगा।
तीन वर्ष के आंकड़े
वर्ष 10वीं 12वीं कुल

2018282242092849152
20178857584756173331
20168769475307163001
12वीं का टाइम टेबल
दिनांक विषय

18 सितम्बर – भौतिकी
19 सितम्बर – लेखांकन
22 सितम्बर – गणित
24 सितम्बर – रसायन
25 सितम्बर – गृहविज्ञान
26 सितम्बर – जीवविज्ञान
27 सितम्बर – राजनीति
28 सितम्बर – अंग्रेजी
29 सितम्बर – वाणिज्य
01 अक्टूबर – हिन्दी
03 अक्टूबर – इतिहास
04 अक्टूबर – भूगोल
05 अक्टूबर – अर्थशास्त्र

10वीं का टाइम टेबल
दिनांक विषय
19 सितम्बर – गृह विज्ञान
22 सितम्बर – विज्ञान
25 सितम्बर – हिन्दी
26 सितम्बर – गणित
27 सितम्बर – संस्कृत
29 सितम्बर – सामाजिक विज्ञान
01 अक्टूबर – अर्थशास्त्र
03 अक्टूबर – मराठी अथवा उर्दू
04 अक्टूबर – अंग्रेजी
05 अक्टूबर – व्यवसाय अध्ययन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो