script11th class student commits suicide left note mother I love you | सुसाइड नोट में मां i love you लिखकर 11वीं की छात्रा ने की खुदखुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस | Patrika News

सुसाइड नोट में मां i love you लिखकर 11वीं की छात्रा ने की खुदखुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

locationरायपुरPublished: Feb 23, 2023 05:31:09 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

गुरुवार सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए, तो उसे फांसी से लटकता हुआ पाया। आनन-फानन में एसईसीएल कर्मी पिता रोहित नारंग ने पुलिस को सूचना दी। उसने एक नोट भी छोड़ा है जिसमे उसने कहा कि मां आई लव यू, मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं और इस कदम के लिए आपसे माफी चाहती हूं।

11th.jpg

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक खुदखुशी का मामला सामने आया है। जिले के दीपका थाना क्षेत्र में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अब तक किन कारणों से छात्रा ने ये कदम उठाया उसका पता नहीं चल पाया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.